पुलिस में हो, नियमित व्यायाम तक नहीं करते, … तोंद तो निकलेगी ही

जबलपुर पुलिस लाइंस के कई जवानों को आइजी ने फटकारा, सजा भी दी
 

<p>मेरठ पुलिस</p>

 

जबलपुर। पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान जबलपुर की पुलिस लाइंस के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस वाहनों के निरीक्षण के दौरान वाहन चालकों को स्टेपनी खोलने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस लाइंस के चार वाहन चालक जितेंद्र उइके, बृजभान गुप्ता, जय प्रकाश मेहरा और प्रवीण पाल, अधारताल थाने का वाहन चालक अशफाक खान सबसे आखिर में स्टेपनी खोल सके। इस पर आईजी ने उन्हें फटकार लगाने के साथ सजा भी दी। परेड के निरीक्षण में कुछ पुलिस अधिकारियों और जवानों की तोंद निकली थी। इस पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और नियमित व्यायाम करने की नसीहत दी। इस दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आईजी चौहान ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस अधिकारी और जवान फेस शील्ड लगाए हुए थे। जो अधिकारी-जवान अच्छे टर्न आउट में थे, उन्हें इनाम दिया गया। परेड के बाद पुलिस दरबार का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके तत्काल निराकरण के निर्देश आईजी ने मातहतों को दिए।

परेड ग्राउड में आरक्षक दक्ष हल्दकार, संतोष कुमार, ऋषि रोहित, दिलीप कुमार और राजकुमार ने आंख पर पट्टी बांधकर इंसास राइफल के प्रत्येक पाट्र्स को जोड़ा। इस पर आइजी ने उनहें एक-एक हजार रुपए का इनाम दिया। उन्होंने बलवा ड्रिल का भी निरीक्षण किया। टीआई राकेश तिवारी ने कहा कि पुलिस की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मालखाना के लिए रैक और फर्नीचर नहीं होने से रेकॉर्ड ढूंढऩे में परेशानी होती है। स्टाफ की भी कमी है। टीआई प्रीति तिवारी का कहना था कि महिलाओं को 45 की उम्र के बाद कमर दर्द होता है, इसलिए लाइन में एक्यूप्रेशर ट्रैक बनाया जाए। बच्चे छोटे होने से ड्यूटी में परेशानी होते है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.