रेल समाचार: हमसफर सहित पांच साप्ताहिक ट्रेनों के पहिए जाम, मैमू का भी इंतजार

रेल समाचार: हमसफर सहित पांच साप्ताहिक ट्रेनों के पहिए जाम, मैमू का भी इंतजार

जबलपुर। कोरोना संक्रमण फैलने पर बंद की गई शहर से चलने वाली हमसफर सहित लगभग सात ट्रेन के पहिए लंबे समय से जाम हैं। इसमें एक इंटरसिटी, पांच साप्ताहिक स्पेशल सहित अन्य ट्रेनें हैं। इसके अलावा शहर से गुजरने वाली पमरे की एक और साप्ताहिक स्पेशल टे्रन के पहिए भी लगभग डेढ़ साल से थमे हुए हैं।

कोरोना संक्रमण फैलने पर बंद की गईं कुछ ट्रेनें दोबारा नहीं हुई शुरू
लगातार यात्री बढऩे से ट्रेनों की महसूस हो रही जरूरत
संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पडऩे के बाद कुछ ट्रेनें अभी तक पटरी पर वापस नहीं आयीं हैं। अनलॉक के बाद ट्रेन में यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढऩे के साथ अब कोरोना काल में बंद की गई सभी ट्रेनों को दोबारा दौड़ाने की जरुरत महसूस हो रही है। सबसे ज्यादा इंतजार मैमू ट्रेन सेवा का हो रहा है। पैसेंजर/लोकल टे्रनों के नहीं चलने से शहर के आसपास के गांवों और कस्बों के लोगों को आवाजाही में प्रतिदिन परेशान होना पड़ रहा है।

लोकल ट्रेन की ज्यादा मांग
अनलॉक के बाद जैसे-जैसे जनजीवन सामान्य हो रहा है, आसपास के छोटे कस्बों और कम दूरी के स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन के संचालन की मांग ज्यादा हो रही है। जबलपुर से नैनपुर-बालाघाट, नैनपुर-मंडला की हो या कटनी-सतना, नरसिंहपुर-इटारसी तक लोकल ट्रेन चलाने की। छोटे स्टेशनों को जोडकऱ लोकल की जगह मैमू सेवा शुरू होने का लोग इंतजार कर रहे है। कार्यालय खुलने और कारोबार के गति पकडऩे के साथ मैमू नहीं होने से अपडाउनर्स परेशानी से जूझ रहे हैं।

 

IMAGE CREDIT: patrika

इटारसी-मानिकपुर मैमू का प्रस्ताव
यात्रियों की बढ़ती मांग के बीच पश्चिम मध्य रेल ने इटारसी-मानिकपुर के बीच शहर होकर एक मैमू ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार इटारसी-जबलपुर-कटनी-सतना-मानिकपुर के बीच मैमू के लिए रेल बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। इसकी अनुुमति का इंतजार किया जा रहा है। पमरे ने रविवार से इटारसी-मानिकपुर मैमू को चलाने की तैयारी की है।

रेलमार्ग में स्थिति
सिंगरौली- अपडाउनर्स के साथ ही पढ़ाई, उपचार, कारोबार के लिए आने-जाने वालों के लिए उपयोगी ट्रेन है।
अटारी- शहर से इस रूट पर सीधी एक मात्र ट्रेन है। इसके बंद होने से पंजाब की कनेक्टिविटी प्रभावित है।
सांतरागाछी- शहर से कटनी-बिलासपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली एक मात्र ट्रेन है।
चांदाफोर्ट- नैनपुर-गोंदिया होकर चलने वाली ट्रेन है। ये दक्षिण में प्रवेश को बल्लारशाह तक कनेक्टिविटी देती है।
पुरी- शहर से सीधी ट्रेन है। इसके अलावा पुरी-वलसाड के बीच एक साप्ताहिक ट्रेन ही शहर से होकर जाती है।


ये टे्रनें अभी बंद
जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी
जबलपुर-अटारी स्पेशल
जबलपुर-मंडुआडीह स्पेशल
जबलपुर-संतरागाछी हमसफर
जबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट
कटनी-भुसावल लोकल/पैसेंजर
हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.