जबलपुर का भगवान मालिक, इन क्षेत्रों में भूलकर मत जाना कोरोना घूम रहा गली-गली

जबलपुर का भगवान मालिक, इन क्षेत्रों में भूलकर मत जाना कोरोना घूम रहा गली-गली
 

<p>jabalpur corona cases</p>

जबलपुर। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर बुधवार को 34 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें 76 साल की वृद्ध महिला सहित 21 साल तक के युवा शामिल हैं। डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में 26 सुखसागर कोविड केयर सेंटर, 5 मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे, जबकि तीन लोग होम आइसोलेशन पर थे। मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए पांच व्यक्तियों में से 69 वर्ष के एक मरीज को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर दूसरी गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज के एमआइसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बुधवार को डिस्चार्ज किए गए इन 34 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में अब तक 552 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना से स्वस्थ होने पर 34 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना मीटर

456 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे
24 नमूने में जांच के दौरान संक्रमण मिला
317 एक्टिव केस, अस्पताल में भर्ती
34 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए
75 संक्रमित होम आइसोलेटेड
721 व्यक्ति होम क्वारंटीन
387 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटीन
631 कुल संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या

 

 

शहर में कंटेनमेंट जोन

माढोताल : माढ़ोताल बस्ती, इंदिरा हाई स्कूल के आसपास का क्षेत्र
गढफ़ाटाक : लाल स्कूल के आसपास का प्रभावित क्षेत्र
गढ़ाफाटक-2 : सरस्वती स्कूल के पास गढ़ाफाटक जगदीश मंदिर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र
उडिय़ा मोहल्ला : उडिय़ा मोहल्ला के आसपास का प्रभावित क्षेत्र
बड़ी खेरमाई : बड़ी खेरमाई मंदिर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र
पीएनबी कॉलोनी, दमोहनाका : 2195, पंजाब बैंक कॉलोनी, दमोहनाका के पास का प्रभावित क्षेत्र
दशमेश द्वार : 621, गुडलक अपार्टमेंट के सामने का प्रभावित क्षेत्र, दशमेश द्वार के पास गुप्तेश्वर
लक्ष्मी परिसर, कटंगा : लक्ष्मी परिसर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र
सिंधी कैम्प : प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे पास का क्षेत्र
जागृति नगर, अमखेरा रोड : जागृति नगर, अमखेरा रोड का प्रभावित क्षेत्र
शांतिनगर, दमोहनाका : 297/1, शांतिनगर दमोहनाका प्रभावित क्षेत्र
आनंद भवन, कंचनपुर : आनंद भवन, कंचनपुर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र
छोटी बजरिया, गढ़ा : छोटी बजारिया, आनंद कुंज, गढ़ा का प्रभावित क्षेत्र
कचनार क्लब : कचनार क्लब के आसपास का प्रभावित क्षेत्र
आदर्श नगर, ग्वारीघाट रोड : आदर्श नगर, साईं मंदिर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र
प्रेमनगर, मदन महल : प्रेमनगर पोस्ट ऑफिस के आसपास का प्रभावित क्षेत्र
आजाद नगर, रांझी : आजाद नगर नगर रांझी का प्रभावित क्षेत्र
सराफा बाजार, पटेरिया जी का बाड़ा : सराफा बाजार, पटेरिया जी का बाड़ा का आसपास का क्षेत्र
महावीर कम्पाउंड, सदर : महावीर कम्पाउंड, सदर का आसपास का क्षेत्र
एपीआर कॉलोनी, कटंगा : एपीआर कॉलोनी, कटंगा का आसपास का क्षेत्र
मगरमुहा, जनपद पंचायत : मगरमुहा, ग्राम मगरमुहा, तहसील शहपुरा
सनातन धर्म मंदिर, हाथीताल : सनातन धर्म मंदिर, हाथीताल का प्रभावित क्षेत्र
सुभद्रा नगर, राइट टाउन : सुभद्रा नगर, राइटटाउन का प्रभावित क्षेत्र
गुरुद्वारा, रांझी : गुरुद्वारा रांझी के आसपास का प्रभावित क्षेत्र
सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन : सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन, डॉ. जेठी अस्पताल के सामने का प्रभावित क्षेत्र
मेहता पेट्रोल पम्प के पीछे, लेबर चौक : एएस-6, जेडीए कॉम्प्लेक्स, मेहता पेट्रोल पम्प के पीछे, लेबर चौक का प्रभावित क्षेत्र
परमानदं आश्रम, ग्वारीघाट : आश्रम एवं ग्वारीघाट प्रभावित क्षेत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.