जबलपुर

होली केे पहले मिल सकती है ये खास ट्रेन, बंद पैसेंजर ट्रेनें भी दौड़ेंगी

होली केे पहले मिल सकती है ये खास ट्रेन, बंद पैसेंजर ट्रेनें भी दौड़ेंगी
 

जबलपुरMar 16, 2021 / 03:10 pm

Lalit kostha

Many trains were to be run from the new year, the new trains of Corona may lead to the operation of new trains

जबलपुर। लॉकडाउन के समय से बंद पैसेंजर ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू हो सकता है। रेलवे बोर्ड ने सभी रेल जोन को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से जनरल टिकट की बिक्री शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एटीवीएम को स्टेशनों के टिकट काउंटर पर कोरोना काल में भीड़ कम करने की कवायद से जोड़ा जा रहा है। लेकिन, जानकार इसे पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की हरी झंडी मान रहे हैं। इधर, मुख्य रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म-7 भी लगभग तैयार हो गया है। यहां से मेमू ट्रेन चलाने की योजना है। प्लेटफॉर्म बनने और जनरल टिकट की बिक्री के आदेश मिलने के बाद जल्द ही मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पुन: प्रारंभ होने की सम्भावना बन गई है।

छोटे स्टेशन के यात्री परेशान
शहर से अभी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है। छोटे स्टेशन से इनका ठहराव नहीं है। आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा करना अनिवार्य है। इससे आसपास के छोटे कस्बे और गांवों के लोग परेशान हैं। कटनी-भुसावल, सतना-इटारसी, जबलपुर-नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलने से कई गांव रेल सम्पर्क से कट गए हैं। अन्य विकल्प महंगे होने से यात्रियों की शहर तक आवाजाही कठिन हो गई है।

होली के पहले मिल सकती है सुविधा
दक्षिण पूर्व-मध्य रेल का जबलपुर-नैनपुर के बीच बंद की गई पैसेंजर टे्रनों की जगह मेमू चलाने का प्रस्ताव है। इसके लिए मेमू का रैक पिछले साल से नैनपुर स्टेशन पर आकर खड़ा है। दपूमरे अपने तीनों रेल मंडल में छह माह पहले ही मेमू ट्रेन का संचालन प्रारम्भ कर चुका है। पमरे के साथ सहमति बनते ही नैनपुर-जबलपुर के बीच मेमू ट्रेन शुरू हो सकती है। रेलवे बोर्ड के प्लेटफॉर्म टिकट बेचने, रिटायरिंग रूम खोलने और जनरल टिकट के लिए एवीटीएम शुरू करने के सभी रेल जोन को दिए गए निर्देश को सभी ट्रेनों को बहाल करने की तैयारी माना जा रहा है। यदि सब ठीक रहा और कोरोना बेकाबू नहीं हुआ तो होली से पहले मेमू और पैसेंजर ट्रेन की सुविधा मिल सकती है।

Home / Jabalpur / होली केे पहले मिल सकती है ये खास ट्रेन, बंद पैसेंजर ट्रेनें भी दौड़ेंगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.