21 मार्च लॉकडाउन में चलेंगी मेट्रो बसें, ऑटो भी रहेंगी चालू, केवल इनको मिलेगी यात्रा की सुविधा

21 मार्च लॉकडाउन में चलेंगी मेट्रो बसें, ऑटो भी रहेंगी चालू, केवल इनको मिलेगी यात्रा की सुविधा
 

<p>lockdown 21 March 2021: Metro bus, auto will run for only students </p>

जबलपुर। रविवार को पीएससी परीक्षा को देखते हुए लॉकडाउन में रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, मदन महल स्टेशन से परीक्षा केंद्रों तक मेट्रो सेवा और ऑटो रिक्शा सेवा संचालन जारी रहेगा। सामान्य मार्गों पर मेट्रो बस नहीं चलेंगे। सिर्फ परीक्षा केंद्रों वाले रूट तक बसें संचालित होंगी। इसमें परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाने वाले उम्मीदवार को ही यात्रा की पात्रता होगी।

लॉकडाउन में पीएससी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रविवार को उपलब्ध रहेंगी। जेसीटीएसएल की बसें आईएसबीटी एवं रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 से सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे के मध्य विभिन्न केंद्रों के लिए बसें उपलब्ध रहेगी। रविवार को पीएससी के परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत संभागायुक्त एवं प्रशासक बी चंद्रशेखर के निर्देशों के परिपालन में निगमायुक्त संदीप जी आर के आदेश पर जेसीटीएसएल द्वारा रविवार को पीएससी परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए जेसीटीएसएल की बसें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
बसों की सुविधा सुबह 7 बजे से परीक्षा समाप्ति के उपरांत आईएसबीटी एवं रेलवे स्टेशन से समस्त केंद्रों में आने जाने के लिए उपलब्ध रहेगी।

रूट 1- आईएसबीटी दीन दयाल, दमोहनाका, बलदेवबाग, रानीताल, गृह विज्ञान महाविद्यालय, बस स्टैंड, नगर निगम, नौदरा पुल, घंटाघर, कलेक्ट्रेट, पंडित लज्जा शंकर झा स्कूल ,महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज।

रूट 2- रेलवे स्टेशन, कलक्ट्रेट, नौदरा ब्रिज, बस स्टैंड, होम साइंस कॉलेज, रानीताल, बलदेवबाग, दमोहनाका, आईएसबीटी (दीनदयाल)

रूट -3 – रेलवे स्टेशन कलेक्ट्रेट, घंटाघर, नौदरा पुल, नगर निगम, बस स्टैंड, होम साइंस कॉलेज, रानीताल, बलदेवबाग, दमोहनाका बस स्टैंड, गोहलपुर, आनंद नगर, अधारताल, शा. उच्च माध्यमिक शाला अधारताल कंचनपुर।

रूट -4 आईएसबीटी दीनदयाल, दमोहनाका बस स्टैंड, गोहलपुर, रद्दी चौकी, आनंद नगर, अधारताल,शा. उच्च माध्यमिक शाला अधारताल कंचनपुर।

अधिक जानकारी के लिए जेसीटीएसएल कॉल सेंटर नंबर 8085922322 पर कॉल किया जा सकता है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.