जबलपुर में फर्स्ट पीक के बाद सबसे कम कोरोना केस मिलें, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत

बुधवार को जांच में 29 नए कोरोना सामने आए है

जबलपुर. शहर में कोरोना की चेन कमजोर पडऩे के बाद अब तक के सबसे कम नए पॉजिटिव केस मिलेें है। बुधवार को जांच में 29 नए कोरोना सामने आए है। नए कोरोना केस की यह आंकड़ा सितंबर में आयी पहली लहर के बाद सबसे नीचे है। इसके साथ ही नए संक्रमित से ज्यादा स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों की बनी हुई है। बुधवार को 54 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। नए पॉजिटिव से ज्यादा लगातार डिस्चार्ज होने वाले मरीज होने से रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। बुधवार को जिले में कोरोना का रिकवरी रेट बढकऱ 92.89 प्रतिशत हो गया है। बुधवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
कोरोना की अलग-अलग टेस्ट लैब से बुधवार को 1538 संदिग्ध के नमूने की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 29 नमूने में कोविड-19 वायरस की पुष्टि हुई। इसे मिलाकर जिले में अब तक 12 हजार 699 व्यक्ति कोरोना की जकड़ में आ चुके है। 11 हजार 797 कोरोना संक्रमित अब तक स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में अभी तक 202 कोरोना संकमित की मौत हुई है। कोरोना के एक्टिव केस 700 हो गए है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.