चेतावनी: नवम्बर में तेजी से बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण, सामने आई भयानक स्थिति

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने व्यक्त की आशंका

<p>Two died of corona in Bhilwara</p>

जबलपुर। विशेषज्ञ चिकित्सकों और शोधकर्ताओं ने शुक्रवार शाम को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में नवंबर माह में कोरोना संक्रमण के फिर तेजी से फैलने की आशंका जाहिर की है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा कोरोना संक्रमण की भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया था। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कहा कि जिलेभर में रोको-टोको अभियान के तहत की जा रही सख्ती और लोगों की जागरुकता के कारण कोरोना संक्रमण के प्रसार में कमी आई है। विशेषज्ञों की यह भी राय थी कि नवम्बर-दिसंबर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ेंगे, लेकिन कुछ दिनों पहले की तुलना में सीरियस मामलों में कमी आएगी। बैठक में आइसीएमआर के डॉ तापस चकमा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार, डॉ. जितेंद्र जामदार, डॉ. जितेंद्र भार्गव मौजूद थे।

कोरोना मीटर

– 1503 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे
– 109 नमूने में जांच में मिला संक्रमण
– 978 कुल एक्टिव केस
– 112 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए
– 408 संक्रमित होम आइसोलेटेड
– 876 व्यक्ति होम क्वारंटीन
– 952 संस्थागत क्वारंटीन
– 2768 कुल संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या


जिले में अभी तक
– 1,23,498 सैम्पल की जांच हुई
– 11,218 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं
– 177 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु
– 10,063 संक्रमित हुए स्वस्थ
– 40 कोरोना कंटेनमेंट एरिया

बिना मास्क पहने घूम रहा था कर्मचारी
बिना मास्क पहने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे लोगों को जुर्माना भरना पड़ा। ऐसी ही कार्रवाई सोशल डिस्टेंसिंग तोडऩे वालों पर की गई। डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता ने अचानक कलेक्टर कार्यालय परिसर में संचालित विभागों के कार्यालयों में जांच की। देखा कि कई लोगों ने मास्क नहीं पहने थे। इसमें एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल था। रजिस्ट्री कार्यालय में लोग बिना डिस्टेंसिंग के खड़े थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.