गुरु पूर्णिमा 2020: सुबह है गुरु पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त, घर पर करें पादुका पूजन

गुरु पूर्णिमा 2020: सुबह है गुरु पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त, घर पर करें पादुका पूजन
 

<p>guru purnima 2020 date and time, guru puja kaise kare in hindi</p>

जबलपुर। गुरु पूर्णिमा का पर्व 5 जुलाई दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन गुरुजनों व व्यास पूजन होगा। कोरोना महामारी के चलते संस्कारधानी जबलपुर में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले सभी प्रमुख आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। सभी संतों व धमाचार्यों ने अपने शिष्यों व अनुयायियों को घर पर रहकर गुरु वंदना, पूजन व चित्र समेत पादुका पूजन करने का आग्रह किया है। जो शिष्य गुरु के स्थान व आश्रम आएंगे उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर से सफाई करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। ताकि कोरोना से गुरु व शिष्यों को बचाया जा सके।

गुरु पूजन मुहूर्त
सुबह है श्रेष्ठ मुहूर्त ज्योतिषाचार्य सचिनदेव महाराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर धनु राशि का चंद्रमा, पूर्वाषाढ़ नक्षत्र और शुभ योग बन रहा है। जिससे यह दिन बहुत शुभ व पुण्यदायी हो रहा है। गुरु पूजन के लिए सुबह कर्क लग्न में 7:36 बजे से 11 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। मध्यान्ह्न काल में 3 बजकर 2 मिनट से 5 बजकर 18 मिनट तक शुभ होगा। शाम को 6:6 बजे से 8:23 बजे तक गुरु पूजन किया जा सकता है।

कोरोना काल में ऐसे करें गुरु पूजा
कोरोना के चलते इस बार गुरु पूजन में सावधानी बरतें और शासन द्वारा तय मानकों का पालन भी करें। घरों में पूजन स्थान पर गुरु की तस्वीर, पादुकाएं रखें, उनका विधिवत पूजन वंदन कर आरती आदि उतारें। इसके बाद गुरु के नाम से दान पुण्य तथा पौधारोपण भी किया जा सकता है। कोरोना में बेवजह बाहर निकलने और गुरु आश्रमों में भीड़ लगाने से बचें।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.