पंडाल के पीछे लगा रहे थे दांव, मची भगदड़

-तिलवारा थाना क्षेत्र का मामला, दस गिरफ्तार

<p>Game of gambling in district headquarters in Singrauli</p>
जबलपुर. तिलवारा थाना क्षेत्र में एक धार्मिक पंडाल के पीछे जुआ खेलते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात गश्त के दौरान जांच में वृद्धाश्राम के पास एक पंडाल के पीछे कुछ लोग जुआ खेलते मिले है। जहां दो अलग-अलग जुआ फड़ चल रहे थे। पुलिस ने घेरा बंदी कर दबिश दी तो मौके पर भगदड़ मच गई. मौके से ताश के 52-52 पत्ते और एक फड़ से 3450 व दूसरे फड़ से चार हजार रुपए बरामद किए गए है। मौक से गुप्ता नगर निवासी 30 वर्षीय बब्लू उर्फ धनराज चक्रवर्ती, 45 वर्षीय राकेश ठाकुर, सगड़ा निवासी 26वर्षीय राकेश पटेल, बड़ा पत्थर-भैरव नगर निवासी 30 वर्षीय मुकेश चक्रवर्ती, बड़ा पत्थर निवासी 34 वर्षीय मनीष पटेल और दूसरे फड़ से भैरव नगर निवासी 38 वर्षीय गोविंद प्रसाद चक्रवर्ती, शास्त्री नगर निवासी 19 वर्षीय गुलशन सिंह, बड़ा पत्थर निवासी 26 वर्षीय शैलेन्द्र चक्रवर्ती, 33 वर्षीय अनिल चौधरी, शास्त्री नगर निवासी मिलन चक्रवर्ती को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों फड़ मिलाकर कुल 7450 रुपए बरामद किए गए है। आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.