जबलपुर

लॉकडाउन में ट्रेनें बंद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, रेलवे ने बताई ये सच्चाई

लॉकडाउन में ट्रेनें बंद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, रेलवे ने बताई ये सच्चाई
 

जबलपुरApr 10, 2021 / 03:35 pm

Lalit kostha

समर स्पेशल ट्रेन

जबलपुर। पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के समय बंद की गई ट्रेनों में से ज्यादातर पटरी पर लौट आई हैं। पश्चिम मध्य रेल की 85 प्रतिशत आरक्षित ट्रेनें फिर से दौडऩे लगी हैं। अब पैसेंजर टे्रनों का संचालन भी शुरू किया गया है। इसमें कोई भी ट्रेन सेवा अभी बंद या स्थगित नहीं की जा रही। ये जानकारी पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार ङ्क्षसह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। महाप्रबंधक ने टे्रनों के बंद होने सम्बंधी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को पुराना होना बताया है। जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास ने लॉकडाउन की वजह से ट्रेन बंद किए जाने की बात को अफवाह बताया है। डीआरएम बोले कि अब तो जल्द ही मेमू ट्रेन भी चलने वाली है। यात्रियों की सुविधा के लिए छोटे स्टेशनों पर रुकने वाली मेमू ट्रेन चलाने की तैयारियां की जा रही है।

85 प्रतिशत आरक्षित ट्रेनें दौडऩे लगीं, पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन शुरू

हिदायत…
ट्रेन बंद होने की अफवाह में आकर स्टेशनों में भीड़ ना लगाएं।
यात्रियों की सुविधा के लिए और स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार हो रहा है।
स्टेशन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। सेनिटायजर का प्रयोग करें।
मास्क पहनकर ही यात्रा करें। बिना मास्क के मिलने पर सौ रुपए जुर्माना है।
स्टेशन प्रवेश द्वार एवं निर्गम द्वार पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।


यात्रियों के लिए…
अतिरिक्तरिजर्वेशन काउंटर खोले गए हैं।
28 यूटीएस काउंटर को रिजर्वेशन काउंटर में बदला हंै।
पमरे से 38 विशेष यात्री गाड़ी चलाई जा रही हंै।
पश्चिम मध्य रेल से 231 यात्री ट्रेन गुजर रही हैं।
छह माह में 362 अतिरिक्त कोच लगाए हैं।
स्टेशनों पर सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है।
डिस्पोजल बेड रोल कियोस्क खोले गए हंै।

Home / Jabalpur / लॉकडाउन में ट्रेनें बंद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, रेलवे ने बताई ये सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.