आंदोलन को मिली गति

सिहोरा को जिला बनाने की मांग : तीसरे रविवार भी धरना

<p>सिहोरा को जिला बनाने की मांग : तीसरे रविवार भी धरना</p>

सिहोरा। सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन तीसरे रविवार को भी जारी था। इस दिन आंदोलन ने विस्तार रूप लिया और नगर के 11 सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने बस स्टैंड धरना स्थल पर पहुँच धरने का समर्थन किया। वहीं विगत दो रविवार को मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन का जवाब भी मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुआ है। इसमें बताया गया है कि ज्ञापन को आवश्यक कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग को भेजा गया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक विनोद खत्री ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया।
इन संगठनों ने दिया समर्थन
रविवार को बस स्टैंड में धरने को समर्थन देने वालों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, ब्राह्मण समाज सिहोरा, जैन समाज सिहोरा, पेंसनर्स संघ सिहोरा, व्यापारी संघ, साहू समाज, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, किसान संघ, विश्वकर्मा समाज, पंजाबी समाज और वन्दे मातरम सामाजिक कल्याण संघ के अध्यक्षों ने धरना स्थल पहुंच समर्थन दिया। धरने में प्रवीण कुरारिया, राजभान मिश्रा, कृष्ण कुमार कुररिया, सचिन पांडे, सुखदेव कौरव, शिवम दुबे, अनंतराम सोनी, नीरज गौतम, अभिषेक मिश्रा, मयंक जैन, विनय गौतम, प्रयास मिश्रा, महेंद्र गुप्ता, अर्जुन पंजाबी, संजय ठाकुर, दीपांशु दुबे सहित सैकड़ों सिहोरावासी मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.