वीडियो स्टोरी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस को छात्राओं ने दी सलामी

वीडियो स्टोरी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस को छात्राओं ने दी सलामी

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी ( सिटी बंगाली क्लब) की ओर से पथ संचलन किया गया। करमचंद चौक स्थित बंगाली क्लब से संचालन अंधेर देव बड़ा फुहारा मालवीय चौक होते हुए श्रीनाथ की तलैया पहुंचा। जहां नेता जी के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया गया। संचलन में घोड़े की बग्गी में नेताजी के रूप धरे स्कूली छात्र रहे। संचालन में एमडी बंगाली स्कूल के छात्र-छात्राएं नेता जी अमर रहे के नारे लगाते हुए चले। समापन पर श्रीनाथ की तलैया स्टेट नेता जी के प्रतिमा स्थल पर स्कूली छात्र-छात्राओं की बैंड दल द्वारा सलामी दी गई। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सुब्रत पाल सचिव प्रकाश साहा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला। आजादी के संघर्ष में उनके योगदान के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। स्कूली छात्र छात्राओं ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नेताजी के नारे को लेकर आजादी के संग्राम में आंदोलन की भूमिका को रेखांकित किया। पथ संचलन मैं डीके राय एनएन मुखर्जी संजय मुंशी मृत्युंजय पाल एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.