जबलपुर

Coronavirus live updates: कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने रद्द की 36 ट्रेनें, रायपुर के लिए बस सेवा भी बंद

कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने रद्द की 36 ट्रेनें, रायपुर के लिए बस सेवा भी बंद
 

जबलपुरMar 20, 2020 / 11:41 am

Lalit kostha

कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने रद्द की 36 ट्रेनें, रायपुर के लिए बस सेवा भी बंद

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने गुरुवार को 12 और ट्रेनों को रद्द करने के आदेश जारी किए। इनमें से 10 टे्रनों को जहां शुक्रवार से वहीं दो ट्रेनों को शनिवार से रद्द किया जा रहा है। इसके पूर्व बुधवार को 24 ट्रेनों को रद्द किया गया था। जिसके बाद रद्द ट्रेनों की संख्या बढकऱ 36 तक पहुंच गई है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और ट्रेनों को रद्द किया जा सकता है। इधर स्टेशन पर लगातार यात्रियों की संख्या में गिरावट आ रही है। रिजर्वेशन का ग्राफ भी जहां गिर गया है, वहीं सामान्य टिकट बिक्री भी कम हो रही है।

यह भी कर रहे यात्री
इधर स्कीनिंग से बचने के लिए जहां कई यात्री मुख्य द्वार की जगह चोर रास्तों से प्लेटफॉर्म से आ जा रहे हैं। वहीं कुछ प्लेटफॉर्म टिकट मंहगी होने के कारण आसपास के स्टेशनों की टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर रहे हैं।

पश्चिम मध्य रेल की 12 और ट्रेनें रद्द, रद्द ट्रेनों की संख्या बढकऱ हुई 36

गाड़ी संख्या-गाड़ी का नाम-कब से कब तक
12061-हबीबगंज जबलपुर- 20 से 31 मार्च
12062-हबीबगंज जबलपुर-21 मार्च से 01 अप्रेल
51603-बीना कटनी-20 से 31 मार्च
51604-कटनी बीना-20 से 31 मार्च
51189-इटारसी प्रयागराज–20 से 31 मार्च
51190-प्रयागराज इटारसी- 21 मार्च से 01 अप्रेल
51765-माणिकपुर सतना-20 से 31 मार्च
51766-सतना माणिकपुर-20 से 31 मार्च
22983-कोटा इंदौर-20 से 31 मार्च
22984-इंदौर कोटा-20 से 31 मार्च
59803-कोटा रतलाम-20 से 31 मार्च
59804- रतलाम कोटा-20 से 31 मार्च

train_02.png

रायपुर की बसें बंद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को जबलपुर से सीधी जोडऩे वाली छह बसों को ऑपरेटर्स ने बंद कर दिया है। छत्तीसगढ़ में दूसरे प्रदेशों के यात्री वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके बाद यह बसें बंद की गईं। शहर से एक से दो सौ किलोमीटर के दायरे में जाने वाली बसों में भीड़ है, लेकिन दूसरे प्रदेशों में जाने वाली बसों में लगातार भीड़ कम हो रही है। खासकर नागपुर जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या में एकाएक गिरावट आई है। वहीं अन्य रूटों का भी यही हाल है। ऐसे में सामान्य दिनों में चलने वाली बसों की संख्या वर्तमान में कम हो गई है।

रायपुर जाने और वहां से आने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। अन्य शहरों और प्रदेशों के लिए शासन के निर्देशानुसार निर्णय लिया जाएगा।
– संजय शर्मा, प्रवक्ता, आईएसबीटी बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन

roadways buses will not run during holidays of holi 2020 festival

रायपुर की सीधी बस सेवा बंद, यात्री संख्या में आई गिरावट
कहां कितनी बसें
नागपुर:- 50
रायपुर:- 06
झांसी:- 01
बनारस:- 01
आईएसबीटी से कुल बसों का संचालन:- 800
रोजाना यात्रा करने वाले यात्री:- 50000
इंटर स्टेट बस सेवाएं:- 80

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.