Big Breaking News विदेश जाने का सपना होगा आसान, यहां फिर से बनेंगें पासपोर्ट

29 से मिलेगा अप्वॉइंटमेंट

<p>Passport </p>
जबलपुर . मुख्य डाकघर स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) 27 जुलाई से शुरू होंगे, लेकिन जबलपुर स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में 29 जुलाई से अप्वॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अप्वाइंटमेंट की संख्या घटाई गई है। अब 40 आवेदक ही अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे। इसके लिए आवेदकों को मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।
अप्वॉइंटमेंट की स्थिति
– 30 मार्च 2017 को शुरू हुआ था पीओपीएसके
– 40 अप्वॉइंटमेंट थे प्रतिदिन शुरुआत में
– 01 साल बाद संख्या हुई 60
– 75 तक पहुंचा आंकड़ा नवंबर 2018 में
– 80 अप्वॉइंटमेंट हुए फरवरी 2019 में
– 40 को अप्वाइंटमेंट मिलेगा 29 जुलाई 2020 से
केंद्र खोलने की अनुमति
पीओपीएसके डाकघर में संचालित होते हैं। इन्हें शुरू करने के लिए पोस्टल विभाग की अनुमति की आवश्यकता थी। पासपोर्ट अधिकारियों ने पोस्टल विभाग को पत्र लिखा था। पोस्टल विभाग ने हाल ही में आदेश जारी कर डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की अनुमति दी है।
जिले में पासपोर्ट बनवाने वाले
आयु वर्ग : संख्या (प्रतिशत में)
00-10 वर्ष : 03
11-20 वर्ष : 43
21-40 वर्ष : 40
41-60 वर्ष : 12
61 से अधिक : 02
रिन्यू करा सकेंगे अप्वाइंटमेंट
जानकारी के अनुसार जिन आवेदकों ने 22 मार्च से लॉकडाउन खत्म होने की अवधि तक पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, वे जितनी बार चाहें अप्वॉइंटमेंट रिन्यू करा सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
इसलिए आधी की संख्या
श्हर में पीओपीएसके की शुरुआत 30 मार्च 2017 को हुई थी। शुरुआत में 40 पासपोर्ट अप्वॉइंटमेंट जारी किए गए थे। आवेदकों की संख्या बढऩे पर अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाकर 80 कर दी गई। कोरोना संक्रमण के चलते इसे कम किया गया है। स्थिति सामान्य होने पर अप्वॉइंटमेंट की संख्या पहले जैसी हो जाएगी।
वर्जन
डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो रहे हैं। आवेदकों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
रश्मि बघेल, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, भोपाल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.