आज का पंचांग – शिव-पार्वती की पूजा कर शुरु करें कारोबार, जरूर मिलेगी सफलता, इस अंक से संवारे किस्मत

शिव-पार्वती की पूजा कर शुरु करें कारोबार

<p>aaj ka lucky number</p>
जबलपुर। आज भाद्रपद मास की हरतालिका तीज तिथि है, आज की तिथि सुख सौभाग्य मे वृध्दि की मानी जाती है, सौभाग्यवती महिलाओ के लिये आज के दिन भगवान शिव एवं गौरी का पूजन करना परम कल्याणकारी माना जाता है। पंडित जनार्दन शुक्ला के अनुसार आज के दिन नामकरण,क्र्रय विक्रय विपणि व्यापार, नववस्त्रधारण, पौधारोपण , सेवारंभ जैसे कार्य हेतु दिन शुभ , सुखद तथा मंगलमय रहेगा। आज 9 का अंक शुभ रहेगा।

शुभ विक्रम संवत् : 2075
संवत्सर का नाम : विरोधकृत्
शाके संवत् : 1940
हिजरी संवत् : 1439,
मु.मास: जिल्हेज-1
अयन : दक्षिणायण
ऋतु : वर्षा
मास : भाद्रपद
पक्ष : शुक्ल

तिथि – शायं 6.38 तक जया तिथि तृतीया उपरंात रिक्ता तिथि चतुर्थी रहेगी। आज भाद्रपद मास की हरतालिका तीज तिथि है, आज की तिथि सुख सौभाग्य मे वृध्दि की ***** मानी जाती है, सौभाग्यवती महिलाओ के लिये आज के दिन भगवान शिव एवं गौरी का पूजन करना परम कल्याणकारी माना जाता है।
योग- ृप्रात: 8.50 तक शुक्ल उपरंात ब्रम्ह योग रहेगा, दोनो ही नैसर्गिक योग शुभ तथा सुखद है।
विशिष्ट योग- हरतालिका तीज के साथ मुहर्रम हिजरी नव वर्ष का शुभारंभ दैनिक उपयोगी कार्य हेतु शुभ माना जाता है।
करण- सूर्यादय काल से तैतिल उपरंात गर तदनंतर वणिज करण का प्रवेश होगा।
नक्षत्र- मृदुसंज्ञक तिर्यड़मुख नक्षत्र चित्रा रात्रि 4.45 तक उपरंात स्वाती नक्षत्र रहेगा। चित्रा नक्षत्र मे सामान्यत: नीव का मुहूर्त, कृषिकार्य से जुड ़ेकाम,नामकरण,अन्नप्राशन,वास्तु ग्रहारंभ जैसे कार्य शुभ तथा सुखद माने जाते है, वही स्वाती नक्षत्र वस्त्रालंकार एवं गृह साज सज्जाा हेतु अत्यंत शुभ तथा माना जाता है।
शुभ मुहूर्त – आज के दिन नामकरण,क्र्रय विक्रय विपणि व्यापार, नववस्त्रधारण, पौधारोपण , सेवारंभ जैसे कार्य हेतु दिन शुभ , सुखद तथा मंगलमय रहेगा।
श्रेष्ठ चौघडि़ए – आज सूर्यादय प्रात: 6.00 से 9.00 लाभ,अमृत दोपहर4.30 से 6.00 लाभ रात्रि 7.30 से 10.30.00 तक शुभ अमृत की चौघडिय़ा की शुभ तथा सुखद है।
व्रतोत्सव- आज हरतालिका तीज , मुहर्रम हिजरी वर्ष का शुभारंभ , उमामहेश्वर का पूजन पर्व का व्रतोत्सव रहेगा।
चन्द्रमा : शाम 4.46 तक कन्या राशि मे उपरंात तुला राशिमे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के सिंह राशि मे गुरू तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत हेै ।सुर्य का पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र मे संचरणरहेगा ।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहता है इस दिशा की व्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चंद्रमा का वास पश्चिम दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है ।
राहुकाल: दोपहर 12.00 से 1.30 वजे तक । (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.