15 साल के लिए किराए पर मकान देगी मप्र सरकार, इसके बाद बना देगी घर का मालिक, वित्त मंत्री की घोषणा: देखें वीडियो

15 साल के लिए किराए पर मकान देगी मप्र सरकार, इसके बाद बना देगी घर का मालिक, वित्त मंत्री की घोषणा: देखें वीडियो

<p>15 साल के लिए किराए पर मकान देगी मप्र सरकार, इसके बाद बना देगी घर का मालिक, वित्त मंत्री की घोषणा: देखें वीडियो</p>

जबलपुर। 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य आयोजन पं. रविशंकर मिश्र स्टेडियम में हुआ। सुबह 9 बजे प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ आदि के बारे में बताया। उन्होंने कृषि से लेकर रोजगार देने तक की सरकार की योजनाओं को बताया। सबसे खास बात उन्होंने बेघरों के लिए कही। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं के अंतर्गत एक योजना को विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार एक ऐसी योजना जल्द लागू करने जा रही है। जिसमें जिन लोगों को पास स्वयं का घर नहीं है उन्हें मासिक किराए पर घर दिया जाएगा। 15 साल तक किराया देने के बाद वे उस घर के मालिक बन जाएंगे। इससे किसी पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा और वे स्वयं के घर में रह सकेंगे।

– गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम और वित्त मंत्री का भाषण इस वीडियो में देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.