IPL 2021: दूसरे चरण में इन 5 बड़े रिकॉर्ड्स पर रहेगी दिग्गजों की नजरें

IPL 2021: आईपीएल के हर सीजन में कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं तो कुछ पुराने रिकॉर्ड भी टूटते हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी कुछ रिकॉर्ड्स पर खिलाड़ियों की नजर रहेगी।

<p>IPL 2021</p>

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का दूसरा चरण रविवार से शुरू होने जा रहा है। सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। आईपीएल के हर सीजन में कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं तो कुछ पुराने रिकॉर्ड भी टूटते हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी कुछ रिकॉर्ड्स पर खिलाड़ियों की नजर रहेगी। कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो दूसरे चरण में कुछ खिलाड़ियों के नाम हो सकते हैं। जानते हैं 19 सितम्बर से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में कौन से 5 रिकॉर्ड किन खिलाड़ियों के नाम हो सकते हैं।

1. अमित मिश्रा तोड़ सकते हैं मलिंगा का रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल 2021 के पहले चरण में चोट लगने की वजह से नहीं खेल पाए थे। वहीं दूसरे चरण में उनकी नजर मलिंगा के रिकॉर्ड पर होगी। अमित मिश्रा मलिंगा का सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ पांच विकेट दूर हैं। मिश्रा अभी तक 154 मचों में 7.35 के औसत से 166 विकेट ले चुके हैं।

2. पोलार्ड बना सकते हैं कैच का शतक
मुंबई इंडियंस के केरोन पोलार्ड आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में कैच का शतक बना सकते हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच सुरेश रैना के नाम हैं। सुरेश रैना ने 104 कैच पकड़े हैं। वहीं पोलार्ड कैच के शतक से सिर्फ 8 कैच दूर हैं।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: दूसरे चरण में दर्शकों को खलेगी इन 10 खिलाड़ियों की कमी, जानिए किन वजहों से इन्होंने नाम लिए वापस

3. अश्विन और भुवनेश्रर की नजर 150 विकेट के रिकॉर्ड पर
वहीं रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर के पास भी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। दरअसल, ये दोनों गेंदबाज दूसरे चरण में 150 विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दोनों ही गेंदबाज इस रिकॉर्ड से मात्र 11 विकेट दूर हैं। आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ 4 ही गेंदबाज इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सके हैं। इनमें अमित मिश्रा, पीयूष चावला, ड्वेन पब्रावो और हरभजन सिंह शामिल हैं।

4. हर्षल पटेल तोड़ सकते हैं ब्रावो का रिकॉर्ड
हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड डवेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने साल 2013 में 18 मैचों में 32 विकेट लिए थे। वहीं इस सीजन में हर्षल पटेल 7 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें— IPL 2021 Schedule: जानिए दूसरे चरण का पूरा शेड्यूल और वेन्यू के बारे में

5. अक्षर पटेल और क्रिस मौरिस बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
अक्षर पटेल और क्रिस मौरिस भी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वर्ष 2021 के सबसे महंगे गेंदबाज क्रिस मौरिस को सौ विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ छह विकेट की जरूरत है। मौरिसय आईपीएल में अब तक 94 विकेट ले चुके हैं। वहीं अक्षर पटेल को 100 विकेट पूरे करने के लिए 14 विकेट और लेने हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.