कारोबार

मारुति दे रही है डीलर बनने का मौका, हर महीने होगी लाखों की कमाई

कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 250 डीलर और बनाने का लक्ष्य तय किया है।

नई दिल्लीSep 25, 2018 / 01:28 pm

Manoj Kumar

मारुति दे रही है डीलर बनने का मौका, हर महीने होगी लाखों की कमाई

नई दिल्ली। देश में इस समय ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। देश में तेजी से दोपहिया-चारपहिया वाहनों की मांग बढ़ रही है। इसी मांग की आपूर्ति के लिए कंपनियां आवश्यकतानुसार डीलरशिप प्रदान करती हैं। इन डीलरशिप के जरिए कई लोगों को रोजगार भी मिलता है। बीते कुछ समय में देश में कारों की मांग बढ़ी है। इसमें भी मारुति की कारों की विशेष मांग हो रही है। लेकिन कंपनी मांग की पूर्ति नहीं कर पा रही है। अब इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत मारुति ने देश में अपनी डीलर संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।
ये है कंपनी की योजना

दरअसल मारुति सुजुकी लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है। इसके लिए कंपनी को अपना नेटवर्क बढ़ाना है। इस समय पूरे देश में मारुति के पास करीब 2625 डीलर हैं। कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 250 डीलर और बनाने का लक्ष्य तय किया है। एेसे में यदि आप भी मारुति की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। खास बात यह है कि मारुति कम निवेश पर ही डीलरशिप दे देती है। आप मारुति की डीलरशिप के जरिए हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। आइए आपके बताते हैं कि आपको डीलरशिप लेने के लिए कहां और कैसे आवेदन करना होगा।
एेसे करें आवेदन

यदि आप डीलरशिप लेकर मारुति सुजुकी के साथ जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खुद ही कंपनी के पास आवेदन करना होगा। डीलरशिप के लिए सबसे पहले आपको मारुति सुजुकी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com के जरिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर कॉरपोरेट के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करने पर आपको बिजनेस अपॉर्च्युनिटी का विकल्प मिलेगा। यहां क्लिक करने पर आपके सामने कई विकल्प खुलेंगे। इन विकल्पों में एक डीलर रिक्वायरमेंट का विकल्प मिलेगा। यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। आपको यह फॉर्म पूरा भरकर सब्मिट करना होगा।
यह जानकारी देनी होगी

इस फॉर्म में आपको डीलरशिप लेने के लिए अपनी और अपने मौजूदा व्यापार की जानकारी देनी होगी। इसमें आपकी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, नौकरी आदि की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा डीलरशिप के फॉर्म में आपको अपना कॉन्टेक्ट नंबर, पता, ई-मेल आईडी, डीलरशिप के लिए शहर का नाम, शोरूम खोलने के लिए जगह का फोटो, 3 साल की बैलेंसशीट, टेक्स रिटर्न की कॉपी और कंपनी के नाम से एक लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (वेबसाइट के अनुसार) देना होगा।
मारुति तय करेगी डीलरशिप

मारुति सुजुकी की वेबसाइट के अनुसार, मात्र आवेदन करने से ही आपको डीलरशिप नहीं मिलेगी। डीलरशिप देने का अंतिम फैसला कंपनी ही करेगी। वेबसाइट के अनुसार यदि आपको डीलरशिप नहीं मिलती है तो आपकी ओर से जमा किया गया एक लाख रुपए का डीडी वापस मिल जाएगा। यदि आपको डीलरशिप मिल जाती है तो कंपनी की ओर से तय की गई राशि आपको एक बार में ही डीडी के जरिए कंपनी के पास जमा करानी होगी। आपको बता दें कि मारुति बिक्री की संभावना, कमाई आदि की संभावनाओं को देखने के बाद ही डीलरशिप प्रदान करती है।

Home / Business / मारुति दे रही है डीलर बनने का मौका, हर महीने होगी लाखों की कमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.