मुकेश अंबानी की जियो साल के अंत तक बन जाएगी देश की सबसे बड़ी टेलिकाॅम कंपनी, ये है तैयारी

एक हालिया रिसर्च के मुताबिक, यदि इसी रफ्तार से रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स संख्या में बढ़ोतरी होती रही तो जल्द ही जियो देश की सबसे बड़ी वायरलेस टेलिकाॅम कंपनी बन जाएगी।

<p>साल के अंत तक मुकेश अंबानी की जियो बन जाएगी देश की सबसे बड़ी टेलिकाॅम कंपनी, ये है तैयारी</p>

नर्इ दिल्ली। साल 2016 में अनिल अंबानी की टेलिकाॅम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकाॅम ने धमाकेदार शुरुआत की थी। लाॅन्च होने के बाद इस कंपनी की सब्सक्राइबर्स संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक हालिया रिसर्च के मुताबिक, यदि इसी रफ्तार से रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स संख्या में बढ़ोतरी होती रही तो जल्द ही जियो देश की सबसे बड़ी वायरलेस टेलिकाॅम कंपनी बन जाएगी। इस रिसर्च में यह भी खुलासा हुआ कि रिलायंस जियो का नेट रेवेन्यू भारती एयरटेल लिमिटेड के वायरलेस रेवेन्यू भी पिछली तिमाही में पार कर चुका होगा।


सब्सक्राइबर्स बेस बढ़ाने में जुटी है रिलायंस जियो

कोटक इन्स्टीट्यूशन इक्विटी रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा’ “हमारे अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल का वायरलेस रेवेन्यू 87-88 अरब रुपए होगा। जबकि रिलायंस जियो के वायरलेस नेटवर्क का नेट रेवेन्यू 92.4 अरब रुपए रहा है।” यदि एेसा है तो यह वोडाफोन-आइडिया के बाद रिलायंस जियो वायरलेस नेटवर्क रेवेन्यू के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होगी। गौरतलब है कि रिलायंस जियो तेजी से अपने सब्सक्राइबर्स बेस को बढ़ाने में लगी है। हालांकि आधार र्इ-केवार्इसी पर बैन लगने के बाद जियो को थोड़ा झटका लग सकता है।


शेयरधारकों को होगा फायदा

जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भी अपने एक नोट में लिखा है, “हमें उम्मीद है कि आने वाले 9 से 12 माह में सब्सक्राइबर्स बेस बढ़ाने के लिए टेलिकाॅम कंपनियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। पिछले सप्ताह में ही रिलायंस जियो ने सभी पैकेज पर 100 फीसदी कैशबैक आॅफर दिया था। इसके साथ ही दूसरी कंपनियों ने पैकेज के प्राइसेज में कुछ बदलाव किया था।” कंपनी के इजाफे में इस बढ़ोतरी के बाद शेयरधारकाें को फायदा होगा। लेकिन आॅपरेटिंग काॅस्ट में बढ़ोतरी के बाद कंपनी की कुल कमार्इ पर असर देखने को मिल सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.