उद्योग जगत

इथोपियन एयरलाइन का प्लेन क्रैश होने के बाद अमरीका Boeing पर कर सकता है तत्काल कार्रवाई

अमरीका का विमानन क्षेत्र नियामक Boeing को उसके 737 मैक्स-8 में सुधार करने के आदेश देगा
इन सुधारों में इंजन के अचानक से बंद होने से रोकने के लिए ‘एंटी-स्टॉलिंग सॉफ्टवेयर’ लगाना शामिल है

Mar 12, 2019 / 02:04 pm

Dimple Alawadhi

इथोपियन एयरलाइन का प्लेन क्रैश होने के बाद अमरीका Boeing पर कर सकता है तत्काल कार्रवाई

नई दिल्ली। अमरीका का विमानन क्षेत्र नियामक बोइंग (Boeing) को उसके 737 मैक्स-8 में सुधार करने के आदेश देगा। इन सुधारों में इंजन के अचानक से बंद होने से रोकने के लिए ‘एंटी-स्टॉलिंग सॉफ्टवेयर’ लगाना शामिल है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन प्राधिरकरणों से कहा कि ‘डिजाइन में इन बदलावों को अप्रैल से पहले पहले हर हाल में करना होगा।’

यह भी पढ़ें

पुलवामा हमले के एक महीने बाद पाकिस्तान को टमाटर सप्लाई शुरू, चार गुना बढ़ा खर्च


अब तक नहीं लगी बोइंग के विमानों पर रोक

हालांकि अमरीका ने अभी तक बोइंग के विमानों के परिचालन पर रोक नहीं लगाई। बोइंग भी बदलावों के हिसाब से अपने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और चालक दल के सदस्यों के दिशा-निर्देशों को अद्यतन करने के लिए तैयार है। इससे पहले एफएए ने कहा था कि वह समय-समय पर अमरीकी वाणिज्यिक विमानों के सुरक्षा प्रदर्शन का आकलन और समीक्षा करता रहता है। एफएए के बयान के मुताबिक यदि उन्हें सुरक्षा से जुड़ी कोई खामी मिलती है तो वे उस पर तत्काल और उचित कार्रवाई करते हैं।

यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले अमरीका ने नरेंद्र मोदी को दिया बड़ा झटका, भारत से छिन सकती है GSP सुविधा


इथोपियन एयरलाइन का क्रैश हुआ था प्लेन

एफएए ने वैश्विक नागर विमानन नियामकों को सूचित किया कि वह जल्द ही बोइंग के 737 मैक्स-8 से जुड़ी सुरक्षा जानकारियों को साझा कर सकता है। गौरतलब है कि रविवार की सुबह इथोपिया में एक बोइंग का 737 मैक्स-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले अक्टूबर 2018 में भी बोइंग का यही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें 189 लोगों की मौत हो गई थी।

 

(यह खबर न्यूज एजेंसी फीड से प्रकाशित की गर्इ है। पत्रिका बिजनेस ने इसमें हेडलाइन के अतिरिक्त कोर्इ बदलाव नहीं किया है।)


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

Home / Business / Industry / इथोपियन एयरलाइन का प्लेन क्रैश होने के बाद अमरीका Boeing पर कर सकता है तत्काल कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.