सफाई के बाद भी फूटपाथ पर थी धूल, दरोगा का रूकेगा वेतन

स्वच्छता सर्वेक्षण २०२२ के लिए अभी से तैयारियों में जुटा निगम

<p>निरीक्षण के दौरान उद्यानों से घास सफाई व पेड़ पौधों के हरे कचरे को उठाने के लिए कहा</p>
इंदौर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में शहर की आबोहवा को लेकर तय किए गए १५० नंबर की चुनौती को पूरा करने के लिए नगर निगम ने अभी से काम शुरू कर दिया है। नगर निगम फूटपाथों की सफाई को लेकर सबसे ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है। सोमवार को वार्ड ४३ में सफाई के बाद भी फूटपाथ पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल को धूल मिली थी, जिसके बाद उन्होंने शाम को सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने वार्ड ४३ के दरोगा राकेश झांझोट का वेतन रोकने के लिए आदेश जारी कर दिए।
सोमवार सुबह वार्ड 42 व 43 के न्यू पलासिया, तिलक नगर, टेलीफोन नगर, गुलमर्ग कालोनी, साकेत, पत्रकार कालोनी आदि स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उद्यानों से घास सफाई व पेड़ पौधों के हरे कचरे को उठाने के लिए कहा था। वहीं यहां पर सफाई के बाद भी फूटपाथ पर धूल मिट्टी उन्हें मिली थी। जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। वहीं शाम को उन्होंने दिवाली पूर्व की जाने वाली तैयारियों और शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक बुलाई। जिसमें अपर आयुक्त संदीप सोनी सहित सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को तलब किया गया। इस दौरान झांझोट के वेतन रोकने के साथ ही उन्होंने दीपावली के चलते शहर में सफाई, विद्युत प्रकाश व्यवस्था, गंदे पानी की समस्या ,उद्यानों की सफाई की व्यवस्था को सही तरह से करने के लिए अफसरों को कहा। त्यौहारों के समय कहीं भी चेंबर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़क पर न बहे इसका ध्यान रखने के लिए भी कहा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.