बड़ी खबर : शनिवार-रविवार को रहेगा लॉकडाउन, बाकी दिन शाम 6 बजे बंद होंगे बाजार

प्रशासन ने कहा, एसोसिएशन के निर्णय का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
100 से ज्यादा संगठनों की प्रतिनिधि संस्था के साथ लिया निर्णय, 15 अक्टूबर तक की व्यवस्था
मध्य शहर के बाहर स्थित दुकानों-शोरूम संचालकों से भी चर्चा करेंगे कलेक्टर

<p>बड़ी खबर : शनिवार-रविवार को रहेगा लॉकडाउन, बाकी दिन शाम 6 बजे बंद होंगे बाजार</p>
इंदौर. बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर के व्यापारिक संगठनों ने स्वैच्छिक लॉकडाउन का कदम उठाया है। 100 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों की प्रतिनिधि संस्था अहिल्या चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्टर से चर्चा कर शनिवार और रविवार को सभी प्रतिनिधि एसोसिएशन दुकानें बंद रखेंगे। रोज शाम को 6 बजे बाजारों में दुकानें बंद कर देंगे। यह व्यवस्था 15 अक्टूबर तक रहेगी। बैठक में इसपर भी सहमति बनी किएसोसिएशन का निर्णय सभी सदस्यों को मानना होगा। एेसा नहीं करने पर प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज इंदौर के 60 प्रमुख व्यापारी संगठनों के साथ कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को चर्चा की। कलेक्टर बोले, आगामी त्योहार और कोरोना के फैलाव को देखते हुए बाजारों में भीड़ पर नियंत्रण जरूरी है। चेंबर्स के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल बोले, कारोबारी सप्ताह में दो दिन अपना व्यापार बंद रखना चाहते हैं, जिससे संक्रमण के फैलाव की स्थिति पर रोक लगाई जा सके। कलेक्टर ने कहा, यदि सभी सहमत हैं तो इससे अच्छी बात नहीं है। संक्रमण के फैलाव में कमी आएगी, त्योहारों पर राहत रहेगी। व्यापारियों ने कहा, प्रशासन को एक सहयोग करना होगा, यदि इन दो दिनों में कोई उल्लंघन करेगा तो प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा। कारोबारियों ने यह भी तय किया, बिना मास्क के कोई व्यापार नहीं करेगा। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा।
एसोसिएशन के निर्णय का पालन करें

कलेक्टर ने कहा, फिलहाल लॉकडाउन अर्थव्यवस्था के लिए घातक है। व्यापारी बेकाबू कोरोना से चिंतित हैं। वे सभी व्यापार करना चाहते हैं। चर्चा में शाम 6 बजे बाजार बंद करना, शनिवार-रविवार बाजार बंद रखने पर सहमति बनी है। इसमें प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। यदि किसी एसोसिएशन ने निर्णय लिया है तो सभी को मानना अनिवार्य होगा। यदि कोई पालन नहीं करेगा तो प्रशासन, पुलिस कार्रवाई करेगी।
यह लोग मौजूद थे

बैठक में इंदौर अभ्यास पुस्तिका संघ, इंदौर इलेक्ट्रिक, इंदौर सोना जवाहरात सराफा, पाइप एंड सेनेटरी डीलर्स, एसो. ऑफ मार्बल एंड ग्रेनाइट इंदौर, क्लॉथ मार्केट मर्चेंट, दि सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट, इंदौर चावल व्यापारी, न्यू सियागंज व्यापारी, सियागंज केन्फेक्शनरी, इंदौर टी मर्चेंट, नई बागड़ रानीपुरा, शास्त्री मार्केट, पूज्य श्री सिंधी बर्तन बाजार पंचायत, जेल रोड, एमजी रोड, कोठारी मार्केट, महाराजा कॉम्प्लेक्स व्यापारी संघ, आल इंडिया ट्रांसपोर्ट,आल इंडिया अनाज व्यापारी, आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस वेस्ट जोन, लोहा मंडी पार्सल एवं फ्लीट ऑनर्स एसोसिएशन,टाइल्स एंड सैनिटरी वेयर एसोसिएशन, दवा बाजार, सपना संगीता रोड, मारोठिया बाजार, टिम्बर मार्केट, ड्रायफ्रूट एसोसिएशन सहित और भी संगठन शामिल थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.