सांवेर में दोपहर बाद तक छाई रंगों की मस्ती

करोना ने निरस्त करवाई सांवेर की फागयात्रा

<p>,</p>
सांवेर। रंगपंचमी का पर्व सांवेर क्षेत्र में भी मस्तीभरे माहौल में धूमधाम से मनाया गया। रंगपंचमी का जोरदार माहौल नगर के केशरीपुरा में दिखाई दिया। जहां महिला-पुरुषों की संयुक्त विशाल गेर निकली वहीं चारभुजानाथ मंदिर की परंपरागत फागयात्रा करोना की वजह से जारी सरकारी फरमान के कारण रद्द करना पड़ा। रंगपंचमी के कारण सांवेर नगर में बाजार भी अमूनन बंद रहे, इस कारण नगर में सन्नाटा छाया रहा। मगर गली-मोहल्लों में रंगपंचमी की मस्ती छाई हुई थी। एक-दूसरे पर रंग उड़ाने का दौर तो सुबह से ही शुरू हो गया था जो दोपहर बाद तक चलता रहा। बच्चे बच्चों में तो महिलाएं महिलाओं के समूह में रंगों को एक-दूसरे पर उड़ाने में मस्त दिखाई दिए। युवाओं का भी यही हाल था। वे मोटर साइकिलों पर सवार होकर इधर से उधर फर्राटे भरते नजर आए। रंगपंचमी पर यहां इस बार भी खासियत यह थी कि अधिकांश लोगों ने सूखे रंगों से ही रंगपंचमी खेलना पसंद किया जिससे हजारों लीटर पानी की भी बचत हुई। नगर के केशरीपुरा मे क्षत्रिय कुमावत समाज की परंपरानुगत विशाल गेर बनाम फागयात्रा निकली। महिला-पुरुषों की इतनी तादाद थी कि जनसमुदाय गलियों मे नहीं समाया। यहां कई दशकों से रिवाज चला आ रहा है कि जिन घरों में पिछली होली के बाद नया मेहमान आया हो या विवाह समारोह हुआ हो उन घरों से खुशी व्यक्त करते हुए धुलेंडी या रंगपंचमी की गेर में शामिल महिला-पुरुषों, बच्चों को गुड़, बताशे या पेड़े बांटे जाते हैं। अब ऐसे अधिकांश घरों से सेंव, परमल या आइसक्रीम बांटे जाने लगे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.