इंदौर

पीएचडी शोधार्थियों ने कुलपति के सामने रखी ये मांग, कहा 4 साल बाद भी विवि में गाइड की कमी

इंडियन रिसर्च स्कॉलर एसोसिएशन के जिला संयोजक ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

इंदौरAug 19, 2020 / 12:42 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

बड़वानी/ पीएचडी शोधार्थियों को डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि डॉ. अंबेडकर नगर महू में ही शोध गाइड/निर्देशक उपलब्ध कराने को लेकर इंडियन रिसर्च स्कॉलर एसोसिएशन के जिला संयोजक लखन गोयल ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन संयुक्त आयुक्त कलेक्टर को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि सत्र 2015-16 में विद्यार्थियों ने पीएचडी में प्रवेश लिया था, लेकिन आज तक विद्यार्थियों को गाइड/निर्देशक उपलब्ध नहीं कराया गया। अब 4 साल बाद विवि ने गाइड/निर्देशक की कमी बताकर विद्यार्थियों को अन्य विवि में स्थानांतरण का आदेश दिया है। जहां उनका विषय ही बदल दिया है।

ज्ञापन में बताया कि जब विद्यार्थी स्थानांतरित विवि में जा रहे है, तो उनसे कहा जा रहा है कि जिस विषय से आप पीएचडी डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि में कर रहे थे, वह विषय हमारे विवि में नहीं है। आपकों विवि विषय सूची में पीएचडी करनी होगी। इसके परिणाम स्वरूप लगातार 5 साल से पीएचडी कर रहे विद्यार्थी धरने पर बैठे है। इस समस्या को लेकर विद्यार्थियों ने विवि के कुलपति को भी पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन कुलपति द्वारा भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। साथ ही राज्यपाल को भी इस समस्या से अवगत कराया है। इसके बाद भी प्रशासन ने कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। शोधार्थियों की समस्याओं को लेकर निरंतर काफी लंबी अवधि से लापरवाही बरती जा रही है, जिससे स्पष्ट होता है कि विवि प्रशासन एवं कुलपति द्वारा योजनाबद्ध तरीके से विवि में कार्यरत पीएचडी शोधार्थियों को शिक्षा से वंचित कर उनका भविष्य बर्बाद कर रहे है।

ये है मांगें
-सभी शोधार्थियों को स्थानांतरण निरस्त करें। आरडीसी का गठन भी इसी विवि में करे।
-शोधार्थियों को उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव के आधार पर गाइड/निर्देशक उपलब्ध कराए।
-जिन शोधार्थियों की आरडीसी कराई जा चुकी है, उनकी थेसिस जमा कराई जाए।
-किसी भी शोधार्थी को पीएचडी डिग्री पूरा कराए बिना उनका एडमिशन निरस्त ना करे।
-शोधार्थियों की फेलोशिप का शीघ्र निराकरण करे।
-आरडीसी कराने से पूर्व शोधार्थी से अंडस्टेकिग ली जाए।
-तत्कालीन कुलपति को विवि से हटाया जाए। अजा, अजजा या अन्य पिछड़ा वर्ग के कुलपति को नियुक्त किया जाए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.