मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत

कोरोना के चलते मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर की मौत हो गई। डॉ दीपक सिंह के लंग्स 90 फीसदी तक खराब हो गए थे।

इंदौर. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉ. दीपक सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। 35 साल के जूनियर डॉक्टर का इलाज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में चल रहा था। सतना के रहने वाले डॉ दीपक के फेफड़े 90 फीसदी तक खराब हो गए थे। और पिछले 10 दिनों से उनका इलाज चल रहा था।

डॉ दीपक सिंह मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इलाज करने के दौरान संक्रमित हो गए थे। पिछले 10 दिनों से उनका इलाज चल रहा था और उनकी हालत काफी नाजुक थी। जूनियर डॉक्टर दीपक के पिता किसान है और परिवार के संघर्ष के बाद घर के सबसे बड़े बेट दीपक डॉक्टर बने थे। 2010 में पीएमटी में चयन होने के बाद उनको इंदौर एमजीएम मेडिकल कालेज मिला था।

इंदौर पहले पायदान पर
आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 912 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77592 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 994 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 69173 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 7425 एक्टिव केस हैं।

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 4986 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 332206 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4160 पहुंची है।

राजधानी भोपाल अब भी दूसरे नम्बर पर
राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 736 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57334 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 645 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 51601 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 5088 एक्टिव केसेज हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.