Coronavirus Medicine : कोरोना में असरदार इस मेडिसिन के निर्यात पर प्रतिबंध, MP से खरीद रहे थे 150 देश

सरकार ने तत्काल प्रभाव से क्लोराक्वीन दवा के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। सिर्फ इस कंडीशन पर होगी निर्यात की इजाजत।
 

<p>Coronavirus Medicine : कोरोना में असरदार इस मेडिसिन के निर्यात पर प्रतिबंध, MP से खरीद रहे थे 150 देश</p>

इंदौर/ हालही में पत्रिका ने अपने पाठकों को जानकारी दी थी कि, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने में जनरल सर्दी, खांसी, बुखार में मरीज को दी जाने वाली क्लोराक्वीन नामक मेडिसिन बहुत हद तक कारगर दवा मानी गई है। इस मेडिसिन की मेन्यूफेक्चरिंग मध्य प्रदेश के ही इंदौर समेत तीन इलाकों में होती है। कोरोना के संक्रमण में कारगर साबित होने के बाद इस मेडिसिन का बड़े पैमाने पर अमेरिका समेत करीब 150 देश मध्य प्रदेश से निर्यात करने लगे थे। डिमांड इतनी भारी मात्रा की जा रही थी कि, कंपनी 24 घंटे मेन्यूफेक्चरिंग करने के बावजूद दवा की पूर्ति नहीं कर पा रही थी। ऐसे में प्रदेश और देश के बाजारों में इस मेडिसिन का शार्टेज हो गया था। इसका खास विरोध व्यापारियों में शुरु हो गया था। फिलहाल, अब सरकार ने क्लोराक्वीन के निर्यात पर पाबंदी लगा दी है।

बड़े पैमाने पर होने लगा था निर्यात

हालिया रिसर्च के आधार पर सरकार ने भी माना है कि, कोरोना से लड़ने में अब तक सबसे असरदार दिख रही दवा हाइड्रॉक्सीक्लोराक्वीन को अमेरिका ही नहीं बल्कि और भी कई देश निर्यात करने लगे थे। इसकी वजह से स्थानीय बाजारों में इसकी भारी कमी हो गई थी। इसी को देखते हुए सरकार ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से इस दवा के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने भी कोरोना के इलाज स्वरूप क्लोराक्वीन के इस्तेमाल की इजाजत दी है। 150 से अधिक देशों में कोरोना के फैलने की वजह से इस दवा की इन दिनों मांग बहुत तेजी से बढ़ गई है। देश में इस दवा की कमी की आशंका को देखते हुए विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की तरफ से दवा और इसके फॉर्मुलेशान के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- शिवराज बोले- 21 दिनों में कोई नहीं रहेगा भूखा, आपके एक फोन पर सहूलतें पहुंचेंगी आपके घर


इस इस आधार पर निर्यात की इजाजत

प्रतिबंध लगाते हुए सरकार का कहना है कि, अगर विदेश मंत्रालय किसी शिपमेंट की सिफारिश करे, तो उसके निर्यात को इजाजत दी जा सकती है। हालांकि, अभी सिर्फ उस मेडिसिन के निर्यात की परमीशन है, जिस मेडिसिन के शिपमेंट की भुगतान राशि विक्रेताओं ने एडवांस में ली है।

 

पढ़ें ये खास खबर- Coronavirus Update : खांसी और बुखार ही नहीं, अब कोरोना वायरस के संक्रमितों में दिखे ये खास लक्षण, ऐसे रहें सावधान


कीमतों में आया भारी उछाल

बता दें कि, अमेरिका में कोरोना से लड़ने में हाइड्रॉक्सीक्लोराक्वीन के इस्तेमाल की अनुशंसा के बाद भारत के बाजार में इस दवा के कच्चे माल की कीमतों में 300 फीसद बढ़ोतरी हो गई थी। दवा निर्माताओं के मुताबिक 20 दिन पहले तक हाइड्रॉक्सीक्लोराक्वीन के कच्चे माल की कीमत 6,000- 7,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो बढ़कर 18,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची है। कोरोना से लड़ने में इस्तेमाल होने वाले मास्क, सैनिटाइजर, वेंटिलेटर जैसे जरूरी सामान के निर्यात पर सरकार पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है। कुछ दिन पहले तक मास्क व सैनिटाइजर की कीमत में भी घरेलू बाजार में भारी बढ़ोतरी देखी गई। फिलहाल, सरकार ने इन चीजों पर तो रोक लगाई ही है, साथ ही इसकी कालाबाजारी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.