इंदौर। 14 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी शहर आएंगे। बोहरा समाज की वाअज में शिरकत कर धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन से मिलेंगे। मोदी की यात्रा के ठीक पहले सभी सरकारी विभाग अलर्ट हो गए है। रेलवे पुलिस, नगर निगम और पुलिस समेत सभी विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है। जहां से मोदी गुजरेंगे वहां साफ सफाई और रंग रोगन में नगर निगम जुटा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर चेकिंग की इसके अलावा डीआरपी लाइन में पुलिस बल की अधिकारियों ने मीटिंग ली और काफिला तैयार करवाया।