टीकों के भंडारण की व्यवस्था में जुटे

टीकों के भंडारण की व्यवस्था में जुटे

<p>टीकों के भंडारण की व्यवस्था में जुटे</p>
टीकों के भंडारण की व्यवस्था में जुटे
सिरसी-कारवार
टीकों के भंडारण की व्यवस्था में जुटने का सुझाव दिया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरद नायक ने बताया कि उत्तर कन्नड़ जिले में भी कोरोना के टीकों के भंडारण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रत्येक तालुक अस्पताल में डीप फ्रिज की व्यवस्था पहले से ही की गई है। जिले में आईस लैंड रेफ्रिजरेटर 105, पशु विभाग की ओर से 18 कुल मिलाकर 123 आई एल आर फ्रिज की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1, पशु विभाग की ओर से प्राप्त 2 वॉक इन कूलर की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि तीन चार दिनों में केंद्र सरकार जिला स्वास्थ्य विभाग
को वैक्सीन भेजेगी। पहले चरण में कोरोना वरीयर्स, चिकित्सकों, कार्यकर्ताओं तथा वृध्दों को टीके लगाए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार बाद
में चरण दर चरण ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सीन उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक तालुक अस्पताल में डीप फ्रिज की व्यवस्था पहले से ही की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.