Rose Day : पार्टनर से हैं दूर तो इन प्यार-भरे मैसेज से दिलबर तक पहुंचाए गुलाब की खुशबू

Rose Day Shayari : वैलेंटाइन वीक की शुुरुआत रोज डे से होती है
अलग-अलग रंगों के गुलाब के जरिए दिल की बातों का होता है इजहार

<p>Rose Day Shayari</p>
नई दिल्ली। वेलेंटाइन वीक को प्यार का सप्ताह माना जाता है। सात दिनों तक चलने वाले इस वीक में कपल्स की मोहब्बत और गहरी होती है। तो वहीं इस मौके पर लव बर्ड्स के दिलों के तार भी जुड़ते हैं। इसकी शुरुआत रोज डे से होती है। ये हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है। वैसे तो पार्टनर से अपने दिल के जज्बात गुलाब देकर बयां किए जाते हैं। मगर जो लोग अपने हमसफर से दूर हैं वे इस मौके पर खास मैसेज भेजकर अपने दिल की बात कह सकते हैं।
1.फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में, हंसी चमकती रहे। आपकी निगाहों में कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको, दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको।

2.चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नहीं था उनके पास।
3.तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं, तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं, ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती है।
4.तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।

5.मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.