karwa chauth 2020: करवा चौथ पर चाहिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा लुक तो ये हैं 5 ट्रेंडी आउटफिट्स

Karwa Chauth Dresses : ड्रेस चुनने में हो रही कंफ्यूजन होगी दूर, ट्रेंड को करें फॉलो
कलर का चुनाव करते समय लाल, मैरून या पीले रंग को करें शामिल

<p>Karwa Chauth Dresses </p>
नई दिल्ली। करवाचौथ का त्योहार मतलब सुहागिनों के लिए सोलह श्रृंगार का दिन। इस दिन महिलाएं अपनी शादी के दिन की तरह सजती हैं। इसमें वो अपने पति के नाम की मेंहदी हाथों में रचाने के अलावा फुल मेकअप भी करती हैं। मगर इन सबके बीच सबसे ज्यादा जरूरी है आउटफिट। क्योंकि इसी के जरिए आपकी खूबसूरती में चार—चांद लगेंगे। अगर आप भी इस स्पेशल मौके पर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ट्रेंडी ड्रेसेज, जिनमें ट्रेडिशनल टच के साथ मॉडर्न जमाने का ग्लैमरस अंदाज भी होगा।
1.लाल रंग को करवाचौथ पर पहनना शुभ माना जाता है। ऐसे में आप गीता बसरा स्टायल साड़ी पहन सकती हैं। शिफॉन कपड़े की इस सिंपल साड़ी में गोल्डन बॉर्डर है जो इसे रॉयल टच देता है। साथ ही इसकी हैवी इम्ब्रॉयडरी ब्लाउज लुक को कंप्लीट करती है। ये लाइट वेटेड है, जिसकी वजह से इसे कैरी करना आसान होगा।
2.बॉलीवुड में आजकल लॉग स्कर्ट पर शर्ट पहनने का भी काफी ट्रेंड है। अगर आप करवाचौथ पर कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं। आप इसमें फ्लोरल प्रिंट के स्कर्ट को शामिल कर सकती हैं।
3.इन दिनो रफेल साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। इसलिए न्यू जनरेशन की महिलाएं शिल्पा शेट्टी का फ्यूजन लुक कैरी कर सकती हैं। इसमें वो मैरून, येलो या कोई और कलर चूज कर सकती हैं।
4.जो लेडीज करवाचौथ पर हैवी नहीं पहनना चाहती हैं वो धोती स्टायल कैरी कर सकती हैं। इसमें क्रॉप टॉप, धोती और श्रग होता है।

5.जो लेडीज पेस्टल शेड्स पसंद करती हैं वो टिस्का का लुक कैरी कर सकते हैं। इसमें लाइट स्काई ब्लू कलर की चुन्नी है। साथ ही लाइट पीच कलर का लॉग स्कर्ट। जिसे आप ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इसमें आप जुड़ा और ओपन हेयर दोनों ही हेयरस्टायल बना सकती हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.