script

एसडीएम ने रेत के अवैध स्टॉक सहित दो डंपर पकड़े, बुलाने पर नहीं पहुंचा खनिज अमला

locationहोशंगाबादPublished: Jun 22, 2020 04:47:49 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

यहां से डंपर-हाइवा से शहर और भोपाल में रेत का परिवहन कर रहा है।

एसडीएम ने रेत के अवैध स्टॉक सहित दो डंपर पकड़े, बुलाने पर नहीं पहुंचा खनिज अमला

एसडीएम ने रेत के अवैध स्टॉक सहित दो डंपर पकड़े, बुलाने पर नहीं पहुंचा खनिज अमला

होशंगाबाद। एसडीएम आदित्य रिछारिया ने रविवार को बांद्राभान में अवैध खनन कर परिवहन कर रहे दो डंपरों को भोपाल रोड से परमश्री गार्डन के पास से पकड़ा है।यहां रेत का अवैध स्टॉक भी जब्त किया गया है। इसकी सूचना एसडीएम ने फोनकर जिला खनिज विभाग को दी थी, लेकिन अमला नहीं पहुंचा।बता दें नर्मदा-तवा के संगम तट बांद्राभान, मगरिया पुल, डोंगरवाड़ा, बरंडुआ और करबला घाट पर अवैध खनन जारी है। यहां से डंपर-हाइवा से शहर और भोपाल में रेत का परिवहन कर रहा है।


एसडीएम ने बताया कि दोनों डंपर बिना रायल्टी के रेत का परिवहन करते हुए जब्त किए हैं। यह रेत बांद्राभान तट से अवैध खनन कर ले जाई जा रही थी। करीब 15 से 20 डंपर चालक रेत सड़क किनारे खाली कर भाग गए।

शाम तक फोन आते रहे
अधिकारियों के पास कार्रवाई के बाद से शाम तक फोन आते रहे। जो दो डंपर जब्त किए हैं, वह भोपाल के चौहान के बताए जाते हैं। इन डंपरों पर सामने ठाकुर ईश्वर सिंह चौहान लिखा हुआ है। जो नंबर लिखे हुए हैं, वह आरटीओ की साइट पर आशीष सिंह चौहान भोपाल एवं मां गोतमी कंस्ट्रक्शन भोपाल के नाम से रजिस्टर्ड हैं। पूछताछ में चालकों के पास से ईटीपी भी नहीं पाई गई।

ट्रेंडिंग वीडियो