scriptअब सफाई कर्मचारियों की रोजाना होगी हाजिरी, सोशल मीडिया पर भेजना होगी फोटो | Now sanitation workers will have daily attendance, photos will have to | Patrika News

अब सफाई कर्मचारियों की रोजाना होगी हाजिरी, सोशल मीडिया पर भेजना होगी फोटो

locationहोशंगाबादPublished: Oct 22, 2021 10:50:15 pm

Submitted by:

rajendra parihar

सीएमओ ने बैठक लेकर सफाई की रूपरेखा पर की चर्चा

अब सफाई कर्मचारियों की रोजाना होगी हाजिरी, सोशल मीडिया पर भेजना होगी फोटो

अब सफाई कर्मचारियों की रोजाना होगी हाजिरी, सोशल मीडिया पर भेजना होगी फोटो

होशंगाबाद- स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए योजना तैयार करने के लिए कलेक्टर नीरज सिंह ने टीएल बठक में सीएमओ को निर्देश दिए थे। गुरुवार को सीएमओ माधुरी शर्मा ने बैठक लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जमादार के साथ हुई बैठक में सीएमओ शर्मा ने आगामी होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण की रणनीति तैयार की है एवं आवश्यक निर्देश दिए हैं। बैठक में निर्धारित किया गया कि अब सफाई कर्मचारियों की पहल हाजिरी देना होगी उसके बाद ही वे फील्ड पर जाएंगे। साथ ही उपस्थिति व कार्यक्षेत्र पर काम करने दौरान उन्हें अधिकारियों को सोशल मीडिया पर फोटो भेजना होगी। इसके साथ ही नपा के उपयंत्रियों की भी अलग-अलग क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी मौके पर जाकर किसी भी समय औचक निरीक्षण कर जायजा लेंगे कि कर्मचारी काम कर रहे हैं या नहीं।
किस वार्ड के लिए कितने कर्मचारी
वार्ड 1, 4, 5, 6 व 28 के लिए 53 कर्मचारी
वार्ड 2,3 ,26 व 27 के लिए 43 कर्मचारी
वार्ड 7, 8 ,9,10 व 11 के लिए 33 कर्मचारी
वार्ड 12 13 14 व 15 पर 21 कर्मचारी
वार्ड 16 ,17 व 18 पर 14 कर्मचारी
वार्ड 19 ,20, 21 पर 14 कर्मचारी
वार्ड 22,23, 24 पर 09 कर्मचारी
वार्ड 25, 29 ,30, 31, 32, 33 पर 36 कर्मचारी
रात्रिकालीन सफाई के लिए 07 कर्मचारी
———
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो