script

तिरंगा पदयात्रा- आर-पार की लड़ाई के लिए कूच पर निकले प्रदेशभर के शिक्षक-शिक्षिकाएं- देखें वीडियो

locationहोशंगाबादPublished: Dec 05, 2019 12:45:46 pm

Submitted by:

poonam soni

पूर्व विधायक को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

तिरंगा पदयात्रा- आरपार की लड़ाई के लिए कूच पर निकल प्रदेशभर के शिक्षक-शिक्षिकाएं- देखें वीडियो

तिरंगा पदयात्रा- आरपार की लड़ाई के लिए कूच पर निकल प्रदेशभर के शिक्षक-शिक्षिकाएं- देखें वीडियो

पिपरिया। छिंदवाड़ा में महाविद्यालयीन अतिथि शिक्षकों का धरना आंदोलन विफल होने के बाद बुधवार को पिपरिया में जुटे प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक तिरंगा पदयात्रा लेकर भोपाल के लिए निकल चुके हैं। इसके पहले पूर्व विधायक अर्जुन पलिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञात रहे कि छिंदवाड़ा पुलिस ने आंदोलकारियों को बस में भरकर पिपरिया रेलवे परिसर सीमा में छोड़ दिया था। नपा के प्रतीक्षालय में रात को पदाधिकारियों ने आंदोलन की फिर से रणनीति बनाई। प्रशासन को सूचना देकर दोपहर बाद रैली प्रारंभ कर दी। पदाधिकारी देवराज, सुजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने वचन पत्र में कहा था कि अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण की कार्रवाई होगी, लेकिन इसके उलट शिक्षकों की सेवाएं समाप्ति के आदेश थमाए जा रहे हंै।
मांग नहीं मानी तो होगा उग्र आंदोलन
अतिथि महिला शिक्षिकाओं ने कहा सरकार बनने से पहले वायदे किए नारा दिया अब होगा न्याय लेकिन रोजी रोटी छीनी जा रही है यह तो अन्याय है। अब आरपार की लड़ाई के लिए कूच पर निकले हैं। बात नहीं मानी तो उग्र आंदोलन भी करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो