Xiaomi ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट TV किया लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

शाओमी ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट TV किया लॉन्च
Mi TV LUX OLED Transparent edition लॉन्च
Transparent TV की कीमत 5.37 लाख रुपए है

<p> Mi TV LUX OLED Transparent edition launched, Price, Features</p>

नई दिल्ली। Xiaomi ने दुनिया की पहली ट्रांसपेरेंट टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी को Mi TV LUX OLED Transparent edition नाम दिया गया है। फिलहाल टीवी चीन में ही लॉन्च किया गया है और माना जा रहा है कि जल्द ही इसे अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा। Mi ट्रांसपेरेंट टीवी के सेल का आयोजन 16 अगस्त की सुबह 10 बजे किया गया है। इसकी चीन में कीमत 49,999 RMB (करीब 5.37 लाख रुपए) रखी गयी है।

Mi TV LUX OLED Transparent edition फीचर्स

ये ट्रांसपेरेंट टीवी देखने में प्लेन कांच की तरह है जिससे आप आसानी से आर-पार देख सकते हैं। इसमें 55 इंच ट्रांसपेरेंट OLED पैनल दिया गया है। ये 10 bits पैनल डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर कॉम्बिनेशन और एक्स्ट्रा वाइड कलर स्पेक्ट्रम के साथ है। इसके अलावा ये 120Hz रिफ्रेश्ड रेट और 120Hz MEMC टेक्नोलॉजी से लैस है।

Mi ट्रांसपेरेंट टीवी में AI Master Smart इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो MediaTek 9650 चिपसेट प्रोसेसर के साथ है। इसके अलावा टीवी कस्टम मेड MIUI पर रन करता है और साउंट के लिए Dolby Atmas दिया गया है। इस टीवी में आलवेज ऑन डिस्प्ले है, जिसकी मदद से टीवी को गैलरी और प्रिटिंग की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Realme C11 की आज दोपहर 12 फ्लैश सेल, जानें कीमत व फीचर्स

गौरतलब है कि इससे पहले शाओमी ने कई मी टीवी पेश किया है जो भारतीय बाजार में काफी पंसद की जा रही है। अगर बात करें 32 इंच एच डी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी की तो इसकी कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 43 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत 21,999 रुपये रखी गयी है। फिलहाल इनकी कीमत में भारी कटौती हुई है। अगर आप बड़ी स्क्रीन वाली मी टीवी चाहते हैं तो 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ चुन सकते हैं। इनका दाम क्रमशः 29,999, 34,999 और 54,999 रुपये है। इन टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस एचडी और 4K HDR 10 जैसे फीचचर्स हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.