स्वास्थ्य

ऑक्सीजन सिलेंडर की हो रही है परेशानी…

5 Photos
Published: April 29, 2021 10:45:25 pm
1/5

अलवर में कोरोना महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर की बढ़ती मांग और उपलब्धता कम को देखते हुए अलवर स्कीम नंबर दो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर का वितरण शुरू किया गया। फोटो: अंशुम आहूजा

2/5

कोटा के डीसीएम रोड स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर भरे जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर। फ़ोटो -नीरज

3/5

भोपाल में बाला प्रसाद भावसार 85 साल के पिता के लिए बाइक पर लेकर जाता ऑक्सीजन सिलेंडर ।

4/5

भोपाल में टीवी पर ठेले और साईकिल पर मरीजों को ले जाते देख दुखी हुए एक ऑटो ड्रायवर ने अपने ऑटो को ही एंबुलेंस बना दिया। पत्नी का सोने का लॉकेट बेच कर ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सामान की व्यवस्था की। अब मरीजों को आऊॅक्सीजन लगाकर मुफ्त ले जाते हैं अस्पताल। फ़ोटो : अजय शर्मा

5/5

उदयपुर में एक निजी कम्पनी प्रबंधन ने कोरोना पोजेटिव आए अपने कर्मचारी को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अस्पताल भेजा। अस्पताल के नए बहिरंग विभाग के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बैठा व्यक्ति। प्रमोद सोनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.