इलाज से जुड़े वे अधिकार जो आपके लिए जानना जरूरी

बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए मरीज को कानून के तहत दिया गया है उपभोक्ता का दर्जा

<p>इलाज से जुड़े वे अधिकार जो आपके लिए जानना जरूरी</p>
Doctors Day 2021: मरीजों को यदि इलाज को लेकर असंतुष्टि या शिकायत है तो वे उग्र होने के बजाय कानूनी अधिकारों का सहारा ले सकते हैं। हिंसा डॉक्टर-मरीज के रिश्ते में दरार ला रही है। स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले अस्पताल ‘मेडिकल क्लीनिक कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट’ (Medical Clinic Consumer Protection Act) के तहत आते हैं। लापरवाही या सुविधाओं को लेकर शिकायत हो तो मरीज हर्जाने के लिए उपभोक्ता अदालत में जा सकता है।
यह भी पढ़ें

दुनिया में केवल 9 लोगों को है ये जेनेटिक बीमारी

इमरजेंसी मदद का अधिकार
Doctors Day 2021: गंभीर स्थिति में सरकारी या निजी अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति का तुरंत इलाज करना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी है। जरूरी इलाज मुहैया कराने के बाद ही अस्पताल मरीज से फीस लेने या पुलिस को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू करें।

यह भी पढ़ें

महंगा उपचार या दुर्लभ बीमारी इलाज न करने का आधार नहीं हो सकता

इलाज से जुड़े वे अधिकार जो आपके लिए जानना जरूरी

खर्च की जानकारी पाना
Doctors Day 2021: मरीजों को अपने इलाज के खर्च संबंधी विस्तृत जानकारी पाने का का अधिकार है। इसमें डॉक्टर की फीस से दवाओं का ब्यौरा तक शामिल है। खर्च का ब्यौरा स्थानीय भाषा या अंग्रेजी में देना होता है।

यह भी पढ़ें

सर्दियों में उच्च रक्तचाप की परेशानी 23.2 फीसदी तक बढ़ जाती है

इलाज से जुड़े वे अधिकार जो आपके लिए जानना जरूरी

इलाज का रेकॉर्ड लेना
Doctors Day 2021: मरीज या निकट संबंधी को अधिकार है कि अस्पताल उसे केस से जुड़े पेपर्स की फोटोकॉपी देंं। इसे डिस्चार्ज होने के समय या इलाज के बीच में भी मांग सकते हैं। इनमें डायग्नोस्टिक टेस्ट, डॉक्टर की राय, भर्ती होने का कारण आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें

क्या भारत में एमबीबीएस बस नाम को रह जायेगी

इलाज से जुड़े वे अधिकार जो आपके लिए जानना जरूरी

सेकंड ओपनियन का हक
Doctors Day 2021: आप डॉक्टर के इलाज से संतुष्ट नहीं हैं तो दूसरे डॉक्टर से सेकंड ओपनियन भी ले सकते हैं। इसके लिए इलाज की प्रक्रिया और जांच रिपोट्र्स उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की है।

यह भी पढ़ें

महिला अधिकार- सरोगेट मदर को भी मातृत्व अवकाश का अधिकार

इलाज से जुड़े वे अधिकार जो आपके लिए जानना जरूरी

इलाज की गोपनीयता का अधिकार
Doctors Day 2021: कई बार मरीज का इलाज उसकी निजता से भी जुड़ा होता है। ऐसे में डॉक्टर और हॉस्पिटल प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वे इसका ध्यान रखें। मामले की गोपनीयता बनाए रखें। दोनों ऐसा नहीं करते हैं तो मरीज कानूनी कार्रवाई कर सकता है।

यह भी पढ़ें

बुज़ुर्गों को निजी अस्पतालों में भी वरिष्ठता मिले- जनहित याचिका

इलाज से जुड़े वे अधिकार जो आपके लिए जानना जरूरी

अस्पताल से डिस्चार्ज का अधिकार
Doctors Day 2021: बिल चुकाए बिना भी मरीज को डिस्चार्ज पाने का अधिकार है। हॉस्पिटल प्रशासन मरीज को जबरन हॉस्पिटल में नहीं रोक सकता है। इसको बाम्बे हाई कोर्ट ने ‘ग़ैर क़ानूनी कारावास’ बताया है।

यह भी पढ़ें

नए नियम – बिजली का बिल 1000 रूपये से ज़्यादा तो भरना होगा ऑनलाइन

इलाज से जुड़े वे अधिकार जो आपके लिए जानना जरूरी

जांच, दवा खरीद का दबाव
Doctors Day 2021: अक्सर हॉस्पिटल प्रशासन या डॉक्टर अपनी खास दुकान से दवा या डायग्नोस्टिक सेंटर से जांचें कराने के लिए दबाव बनाते हैं। मरीज अपनी स्वेच्छा से इसका फैसला करने के लिए स्वतंत्र है।

यह भी पढ़ें

‘जीने के अधिकार का अभिन्न अंग है बिजली’- केरल हाईकोर्ट

इलाज से जुड़े वे अधिकार जो आपके लिए जानना जरूरी

फैक्ट फाइल
Doctors Day 2021: 65 फीसदी रोगी इलाज का खर्च उठा पाने में सक्षम नहीं हैं दुनिया में
-5.7 करोड़ लोग हैल्थ सर्विस पर खर्च के कारण गरीब हो रहे हैं दुनिया में

यह भी पढ़ें

ऐसा भारतीय क़ानून जिसके तहत ड्रम न बजने पर 10 दिन की जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.