हाथरस

घर के पास मिला इलाज, जाना सेहतमंद बनने का राज

-प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल, किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर रहा खास जोर
-02 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई सेहत की मुफ्त जांच

हाथरसFeb 02, 2020 / 03:34 pm

अमित शर्मा

घर के पास मिला इलाज, जाना सेहतमंद बनने का राज

हाथरस। रविवारीय अवकाश का दिन इस बार जनपद के लिए सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा। दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले हजारों लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला। मौका था मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आगाज का। इस पहले आरोग्य मेले में जिले के 02 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई।
यह भी पढ़ें

जिलाधिकारी और क्लर्क पर कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी बैठे धरने पर

शहर के रानी का नगला में मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक सदर हरिशंकर माहौर ने कहा कि अस्पतालों में लम्बी-लम्बी लाइन लगी रहती थीं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मेले का आयोजन कर स्वास्थ्य शिविर लगवाया है। उससे लोगों को राहत मिलेगी। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चंदपा में आयोजित स्वास्थ मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने फीता काटकर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक रविवार को जनपद में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि 25 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जबकि 02 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में ओपीडी, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श आदि सुविधाएं दी जा रहीं हैं। मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक किया जाएगा। पर्वेक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने केंद्रों का निरिक्षण किया।
यह भी पढ़ें

नकदी और बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, इनामी को लगी गोली

मेले में मिलीं सुविधाएं

• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच

• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण

• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क

• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
• नसबंदी के लिए पंजीकरण

• आंखों की निःशुल्क जांच

• क्षय रोग की जांच

• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण

यह भी पढ़ें

मैनपुरी में बड़ा हादसा,मकान तोड़ने के दौरान दो बहनें मलबे में दबीं, एक की मौत

आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बना
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर लोगों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। डिप्टी सीएमओ डॉ. मधुर कुमार ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए।
यह भी पढ़ें

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव, ससुरालीजन फरार

ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद

• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा

• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श

• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग

• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग

• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श

Home / Hathras / घर के पास मिला इलाज, जाना सेहतमंद बनने का राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.