हरदोई की बेटी बनी लेफ्टिनेंट, किया जनपद का नाम रोशन

2016 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस कोर में हुआ था चयन, बन कर निकली नर्सिंग ऑफिसर
 

<p>Patrika</p>

हरदोई. हरदोई की रहने वाली दिव्या सिंह चौहान ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बन जनपद का मान बढ़ाया है। जिसके माता पिता हरदोई के डाक विभाग में कार्य करते हैं। इस संबंध में पिता ने बताया कि छोटी उम्र में ही दिव्या सिंह चौहान कोचीन चली गई थी। वहीं पर उसने अपने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की। सीपीएमटी परीक्षा की भी तैयारी की। 2016 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस कोर में नर्सिंग अफसर के पद पर चयन हुआ था। 5 वर्षों की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उसे ही असफलता हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें

कृषि उत्पादक संगठनों को शासन द्वारा मिलता 80% अनुदान, करें यह काम

हरदोई के डाक विभाग में सब पोस्ट मास्टर के पद पर काम करने वाले राजेश सिंह की पुत्री दिव्या सिंह चौहान ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस कोर का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त करने के बाद पहली पोस्टिंग कानपुर 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल में हुई। मां पूनम सिंह भी डाकघर में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर काम करती हैं। राजेश सिंह ने अपनी बेटी के संबंध में बताया कि दिव्या सिंह की प्रारंभिक शिक्षा कोचीन बुआ रजनी चौहान के पास हुई। ठाणे महाराष्ट्र स्थित केंद्रीय विद्यालय में इंटर की पढ़ाई की। इंटर की पढ़ाई पूरी होने के बाद सीपीएमटी परीक्षा की तैयारी करने लगी। इसी बीच उसने मलीहामऊ हरदोई स्थित महाविद्यालय से बीएससी बायोलॉजी से पास की। 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल कानपुर में नर्सिंग ऑफिसर पद पर पोस्टिंग होने के बाद घर में जश्न का माहौल है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.