हरदोई

लायन्स क्लब और आश्रय परिवार की अनूठी पहल, देखें फोटो

5 Photos
Published: July 09, 2018 01:56:31 pm
1/5

लायंस क्लब हरदोई विशाल और आश्रय परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वृक्ष भंडारे का शुभारंभ हरगोविंद सेठी तथा डॉक्टर संदीप कटियार ने लोगों को पौधे प्रदान करके किया।

2/5

उस पुनीत अवसर पर डॉक्टर संदीप कटियार ने कहा कि वृक्ष भंडारे के आयोजन में अनेकों लोग पौधे ले जाते हैं जिन्हें वे अपने घर के आस-पास रोपित कर एक स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण करते हैं।

3/5

लायंस क्लब के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने कहा लायंस क्लब आने वाले समय में भी इस तरह के वृक्ष भंडारे का आयोजन करती रहेगी तथा जनपद को हरा भरा बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करेगी।

4/5

जनपद हरदोई में पौधरोपण की मुहिम संकल्प 1000 चला रहे शिक्षक श्याम जी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग पौधरोपण हेतु जागरूक हो रहे है व्यक्ति को जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगाँठ तथा अपने सभी मांगलिक कार्यक्रमो में पौधा रोपित करना चाहिए जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ पर्यावरण मिल सके।

5/5

आश्रय परिवार के नीतीश मुखर्जी और अशोक सिंह लालू ने लोगों को पौधे प्रधान करके उनसे उनकी सुरक्षा का संकल्प कराया भंडारे में लगभग 355 पौधे वितरित वितरित किए गए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.