गणेश उत्सव व मोहर्रम पर रात 10 बजे बाद नहीं चलेंगे ध्वनि विस्तार यंत्र

शांति समिति की बैठक में निर्देश

<p>गणेश उत्सव व मोहर्रम पर रात 10 बजे बाद नहीं चलेंगे ध्वनि विस्तार यंत्र</p>
हरदा. कलेक्टर कार्यालय सभागृह में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें गणेश उत्सव, मोहर्रम, डोल ग्यारस एवं अनंत चतुर्दशी का त्यौहार भाईचारे के माहौल में शांतिपूर्वक मनाने पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर एस. विश्वनाथन, एसपी राजेशकुमार सिंह, एडीएम बाबूलाल कोचले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया कि नगर में लगभग 40 गणेश प्रतिमाएं तथा 30 ताजियों की विभिन्न स्थानों पर स्थापना की जाती है। कलेक्टर नेे निर्देशित किया कि गणेश स्थापना के दौरान समस्त आयोजक मंडल एवं समितियां रोड़ को क्रॉस करते हुए लाइट तथा झंडी आदि न लगाए। वर्तमान में निर्वाचन के तहत संपत्ति विरुपण की कार्यवाही की जा रही है। इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाए। ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निर्धारित सीमा से अधिक सीमा में न बजाए तथा रात्रि 10 बजे तक लाउड स्पीकरों को बंद कर दिया जाए। नगर पालिका अधिकारियों को साफ.-सफाई, पेयजल का विशेष ध्यान रखने को कहा। विद्युत कंपनी को उत्सव सेपूर्व शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस करने को कहा। ताजिएं शाम 4 बजे तक पुरानी सब्जी मंडी में पहुंच जाए। डोल ग्यारस उत्सव समिति एवं मोर्हरम आयोजकों से कहा गया कि कव्वाली एवं लंगड़ी प्रतियोगिता को इस प्रकार रखा जाए कि आपस में भीड़ एकत्रित न हो। जुलूस एवं मोर्हरम के दौरान किसी भी प्रकार के हथियारों को लेकर चलने में प्रतिबंध रहेगा। शहर की दुकानों, शो-रूम एवं अन्य स्थानों पर कैमरों के बारे में संबंधितों से चर्चा कर उत्सवों के दौरान कैमरों की दिशा को बदलते हुए उनकी फुटेज सुरक्षित रखने को कहा जाएगा।
बैठक में लिया निर्णय मोहर्रम एवं डोल ग्यारस एक ही दिन मनाएं
सिराली. स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें आने वाले दिनों में गणेश उत्सव, मोहर्रम, डोल ग्यारस पर्व मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। सभी ने त्यौहार शांतिपूर्वक तरीकों से मनाने की बात कही। मोहर्रम एवं डोल ग्यारस एक ही दिन मनाएं जाएंगे। इसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। दोनों समुदाय के लोगों को बैठक में बुलाकर उनके सुझाव लिए एवं व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीओपी राजेश सूल्या, एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव, थाना प्रभारी उमेशसिंह राजपूत, नायब तहसीलदार महेंद्रसिंह चौहान, एसआई कौशल दीक्षित, प्रधान आरक्षक हेरम्व पांडे, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, शंभू सोमानी, उमेश पाटिल, अकरम चौहान, मानक सेठ, रामशंकर गुप्ता, राजू माहेश्वरी, रियाज खान, जगदीश कुशवाह सहित ताजिया , गणेश उत्सव एवं डोल ग्यारस समिति के सदस्य उपस्थित थे।
इस बार मोहर्रम पर सब्जी बाजार में रखे जाएंगे ताजिए
रहटगांव. थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें गणेश उत्सव, मोहर्रम, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्थी सहित अन्य त्योहारों को शांति पूर्ण तरीकों से मनाने पर चर्चा की गई। बैठक में टिमरनी एसडीएम हरिसिंह चौधरी, एसडीओपी, थाना प्रभारी राकेश गौर, तहसीलदार प्रेमसिंह दीवान विशेष रूप से मौजूद थे। बस स्टैंड चौक पर मोहर्रम के दौरान ताजिए स्थानीय काली जी के मंदिर के सामने रखे जाते थे। इस बार शांति समिति बैठक में निर्णय लिया गया कि अब हमेशा के लिए मोहर्रम उत्सव ताजिए स्थानीय सब्जी बाजार में रखे जाएंगे। वहीं पर ताजिया उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कई वर्षों से ताजिया के लिए एक स्थाई जगह नहीं मिल पा रही थी जिसे सभी ने सहमति से ग्राम पंचायत के सरपंच ओम प्रकाश अग्रवाल सचिव राम शंकर चौहान एवं अधिकारियों के बीच प्रस्ताव लेकर यह निर्णय लिया। ग्राम पंचायत द्वारा लिखित रूप में मोहरम उत्सव समिति को जगह का प्रस्ताव पारित कर दे दी। पंचायत वहां व्यवस्था करेगी। एसडीएम व थाना प्रभारी ने कहां की सभी उत्सव मिलजुल कर मनाएं। गणेश उत्सव में रोड ब्लॉक ना करें । झांकियों में 24 घंटे कोई ना कोई व्यक्ति की मौजूदगी रहना चाहिए। लाउडस्पीकर धीमी आवाज में चलाए। रात्रि 10 बजे के बाद कार्यक्रमों में भी धीमा डीजे बजाए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल, प्रेमनारायण दुबे, अयूब खान, शौकत अली, श्रवण जोशी, शशिकांत वर्मा, विजय गौर, राजेंद्र गौर, छोटू गौर, रामखिलौन गौर, मेहराज खान आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.