कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए चढ़ा कलक्ट्रेट स्थित पेड़ पर, फांसी लगाने की दी धमकी

हनुमानगढ़. कलक्टर कार्यालय के पास स्थित पेड़ पर चढ़कर शुक्रवार को फेफाना निवासी युवक ने करीब सवा तीन घंटे तक हंगामा किया। कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत युवक मास्क लगाकर पेड़ पर चढ़ा और फंदा गले में डालकर आत्महत्या की धमकी दी।

<p>कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए चढ़ा कलक्ट्रेट स्थित पेड़ पर, फांसी लगाने की दी धमकी</p>
कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए चढ़ा कलक्ट्रेट स्थित पेड़ पर, फांसी लगाने की दी धमकी
– फेफाना निवासी युवक ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित पेड़ पर चढ़कर किया हंगामा
– ग्राम पंचायत प्रशासन पर भ्रष्टाचार एवं मारपीट का आरोप
– कार्रवाई को लेकर लिखित आश्वासन देने पर उतरा नीचे
हनुमानगढ़. कलक्टर कार्यालय के पास स्थित पेड़ पर चढ़कर शुक्रवार को फेफाना निवासी युवक ने करीब सवा तीन घंटे तक हंगामा किया। कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत युवक मास्क लगाकर पेड़ पर चढ़ा और फंदा गले में डालकर आत्महत्या की धमकी दी। उसने ग्राम पंचायत प्रशासन पर भ्रष्टाचार एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। आखिरकार समझाइश एवं कार्रवाई के संबंध में लिखित आश्वासन मिलने पर शाम करीब साढ़े सात बजे युवक पेड़ से उतर गया। इसके बाद जंक्शन पुलिस उसे मेडिकल जांच कराने के लिए जिला अस्पताल ले गई।
जानकारी के अनुसार जसवंत बेनीवाल पुत्र भजनलाल निवासी फेफाना शाम करीब सवा चार बजे रस्सी लेकर कलक्ट्रेट परिसर स्थित पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ से रस्सी बांधकर फंदा गले में डाल लिया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। सूचना मिलने पर एडीएम अशोक असीजा, एसडीएम कपिल यादव, तहसीलदार दानाराम, डीएसपी प्रशांत कौशिक, जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा आदि मौके पर पहुंचे। युवक की समझाइश कर उसे नीचे उतरने को कहा। मगर वह अपनी मांगों के संबंध में कार्रवाई का ठोस आश्वासन मिलने पर ही नीचे उतरने की बात को लेकर अड़ गया। पुलिस एवं प्रशासन ने उसके आरोपों आदि की नोहर प्रशासन आदि से पड़ताल की। इसके बाद एडीएम, डीएसपी एवं तहसीलदार ने हस्ताक्षर कर उसे लिखित आश्वासन दिया कि उसकी मांगों के संबंध में कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वह नीचे उतर गया। सवा तीन घंटे तक कलक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों-अधिकारियों एवं अन्य लोगों का मजमा लगा रहा।
क्या लगाए आरोप
जसवंत बेनीवाल का कहना था कि गत वर्ष ओलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर फार्म भरे गए थे। किसानों ने फेफाना ग्राम पंचायत कार्यालय स्थित ई-मित्र पर सशुल्क फार्म जमा कराए। करीब डेढ़ लाख रुपए शुल्क जमा हुआ। मगर उक्त शुल्क पंचायत प्रशासन डकार गया। बाद में दोबारा फार्म भरने को कहा गया। इसको लेकर कई बार मांग उठाई। मगर सुनवाई नहीं हुई। जसवंत बेनीवाल ने बताया कि गुरुवार को गांव के पंचायत भवन में केसीसी धारकों से फसल बीमा के संबंध में आवेदन भराए जा रहे थे। साथ ही चिरंजीवी योजना पंजीयन कराया जा रहा था। इसका शुल्क लोगों से लिया जा रहा था। इसलिए पंचायत भवन के बाहर मैंने नि:शुल्क आवेदन की सुविधा शुरू की। इस पर सरपंच मैनावती ज्याणी, ग्राम विकास अधिकारी विवेक श्योराण तथा ई-मित्र संचालक ने आपत्ति जताई तथा उससे मारपीट की। अत: इन तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी जांच कर कार्रवाई की जाए।
पहले किया वीडियो वायरल
फेफाना पंचायत में गुरुवार को विवाद होने के बाद जसवंत बेनीवाल ने शुक्रवार को एक वीडियो वायरल किया। इसमें उसने कहा कि आपसे अंतिम बार मिल रहा हूं। अब कलक्ट्रेट में पेश होऊंगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.