मुकदमा दर्ज कराने की रंजिश में पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या का प्रयास

हनुमानगढ़. कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की हत्या के प्रयास के आरोप में मंगलवार को जंक्शन थाने में पति सहित दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आसपास के लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी पति एक अन्य जने के साथ मौके से बाइक पर भाग गया।

<p>मुकदमा दर्ज कराने की रंजिश में पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या का प्रयास</p>
मुकदमा दर्ज कराने की रंजिश में पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या का प्रयास
– अलग रह रहे पति पर मामला दर्ज
– हनुमानगढ़ टाउन की घटना
हनुमानगढ़. कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की हत्या के प्रयास के आरोप में मंगलवार को जंक्शन थाने में पति सहित दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आसपास के लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी पति एक अन्य जने के साथ मौके से बाइक पर भाग गया। गम्भीर घायल विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी की ओर से पूर्व में पति पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने की रंजिश के चलते हत्या का प्रयास करने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार मुकेश कुमारी (36) पत्नी राजेश कुमार कस्वां निवासी चनाना तहसील सिद्धमुख, चूरू ने पर्चा बयान दिया कि वह चिकित्सा विभाग में एएनएम है। उसकी ड्यूटी शहरी डिस्पेंसरी हनुमानगढ़ जंक्शन में है। वह जंक्शन की श्याम सिंह कॉलोनी, वार्ड 14 में किराए के मकान में रहती है। उसका बेटा रवि कुमार (12) भी साथ रहता है। उसका अपने पति राजेश कुमार से करीब ढाई साल से विवाद चल रहा है। उनकी शादी 2003 में हुई थी। उसका पति राजेश अपने गांव में रहता है। उसने पति के खिलाफ मारपीट करने का पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था जो अदालत में विचाराधीन है। इससे पति उससे रंजिश रखता है। रविवार देर शाम वह रसोई में खाना बना रही थी। उसका लड़का रवि घर के अन्दर बेड पर बैठा था। तभी मकान के बाहर वाला गेट खोल कर राजेश अन्दर आया व कमरे के पास खड़ा हो गया। उसने रसोई से कमरे में आकर गेट खोता तो राजेश ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर में कुल्हाड़ी से चार-पांच वार किए। बचाव करना चाहा तो दाएं हाथ की कलाई, कंधे आदि पर चोटें लगी। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग आ गए तो राजेश उसे छोड़ कर भाग गया। उसका एक अन्य साथी घर के बाहर सड़क पर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। उसे रात को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपों के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 307, 458, 34 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.