हमीरपुर

ओडीएफ गांवों की सत्यापन की लिए रवाना हुई टीमें, दिखाई हरी झंडी

4 Photos
Published: June 30, 2018 12:08:58 pm
1/4

हमीरपुर. स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त कराए गए विभिन्न विकास क्षेत्रों के 19 ग्राम पंचायतों के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी आरपी पांडेय ने जिलास्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में सत्यापन टीमों को सुबह 8 बजे स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है । जो गांव में सत्यापन करने के बाद शाम 5 बजे जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट देगी। जिले में विभिन्न विकास क्षेत्रो के 19 गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ ) घोषित किया गया है। जिसके सत्यापन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की अगुआई में रवाना हुई टीमें गांवों में पहुंचकर देखेंगी की बारह हजार की लागत से बनवाए गए शौचालय का उपयोग कर रहे अथवा नहीं इसके साथ खुले में कोई शौच तो नहीं जा रहा इसके बाद ओडीएफ से मुक्त की सार्वजनिक घोषणा की जाएगी । जिसमें उपयुक्त रोजगार को भटपुरा , जिला पूर्ति अधिकारी को सिकरोड़ी डांडा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को बिल्हड़ी, सहायक अभियंता डीआरडीए को अमीरात, श्रम प्रवर्तन अधिकारी को टिकरी बुजुर्ग, जिला कृषि अधिकारी को न्यूरिया , बेसिक शिक्षाधिकारी को चंदवारी डांडा आदि 19 गांवों में भेज गया है। ओडीएफ़ गांवों के सत्यापन के लिए बनाई गई टीमों में एक जिलास्तरीय अधिकारी , ग्राम विकास /पंचयत अधिकारी, स्वच्छताग्राही तथा स्वच्छ भारत मिशन के डीसी शामिल है। जिला पंचायत राज्य अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सत्यापन में लगाई गई सभी टीमें शाम पांच बजे गांवों से वापस आकर डॉक्टर कलाम सभागार में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेंगे।

2/4

स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त कराए गए विभिन्न विकास क्षेत्रों के 19 ग्राम पंचायतों के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी आरपी पांडेय ने जिलास्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में सत्यापन टीमों को सुबह 8 बजे स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है ।

3/4

जो गांव में सत्यापन करने के बाद शाम 5 बजे जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट देगी।

4/4

जिले में विभिन्न विकास क्षेत्रो के 19 गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ ) घोषित किया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.