पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी व सीएम के खिलाफ नारेबाजी

तहसील मुख्यालयों पर कांग्रेस ने विरोध जता एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

<p>पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी व सीएम के खिलाफ नारेबाजी</p>
ग्वालियर। देश में लगातार हो रही डीजल व पेट्रोल के दामों में बेतहासा मूल्य वृद्धि को लेकर बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। डबरा में कांग्रेस नेताओं राज्यापाल के नाम ज्ञापन एसडीएम राघवेन्द्र पांडे को सौंपा। वहीं भितरवार में नायब तहसीलदार पंकज कोली को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें डीजल पेट्रोल के बढ़े मूल्य वापस लेने की मांग की गई। ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में डबरा कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा थामे केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश के मुख्य शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे।
वहीं भितरवार में बाइक रैली के रूप कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेदहासा वृद्धि कर किसानों और आमजनों की कमर तोड़ दी है। एक जून को पेट्रोल का मूल्य 77.50 रुपए तथा डीजल 68.27 रुपए था जो 22 जून को पेट्रोल 87.16 रुपए व डीजल 78.33 रुपए कर दिया गया। इस प्रकार 22 दिन में पेट्रोल में 9.60 रुपए व डीजल में 10.06 रुपए की बढ़ोतरी की गई। जो कि गलत है इसे तुरंत वापस लिया जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कोरोना संकट अप्रवासी मजदूर अपना काम छोडकऱ अपने-अपने प्रदेशों, गांवों में वापस आ गए हैं। इनको स्थानीय स्तर पर सरकार रोजगार उपलब्ध कराए जिससे इनका भरण पोषण हो सके। कोरोना के भय से हजारों लोग रोजगार की तलाश में कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं। इनको भी स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
वस्तुओं पर जो महंगाई बढ़ रही है उसे केन्द्र व राज्य सरकार तुरंत रोके। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंगनाथ तिवारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सत्य प्रकाशी परशेडिया, राजेंद्र बेरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण राकेश रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शहर जय प्रकाश शर्मा आदि सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भितरवार में ब्लॉक अध्यक्ष मन्नू यादव, जिला ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष पपेन्द्र राजे, मंडल अध्यक्ष मान खान, श्रीकृष्ण यादव, राहुल योगी, नन्दू रावत आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.