नागरिक उड्डयन मंत्री के दौरे पर पूर्व मंत्री का बड़ा हमला, बोले- सिंधिया को कोरोना फैलाने की परमिशन मिली

सिंधिया के दौरे पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उठाए सवाल…।

<p>नागरिक उड्डयन मंत्री के दौरे पर पूर्व मंत्री का बड़ा हमला, बोले- सिंधिया को कोरोना फैलाने की परमिशन मिली</p>

ग्वालियर. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीन दिवसीय ग्वालियर दौरा लगातार सवालों में घिरता जा रहा है। कांग्रेस इस दौरे के जरिये ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर सवाल खड़े कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि, ‘सिंधिया को कोरोना फैलाने की परमिशन मिली है, हमें इस बात की आपत्ति नहीं है। हमें आपत्ति है सरकार के दोहरे मापदंड से। बता दें कि, सज्जन सिंह वर्मा ग्वालियर-मुरैना में आयोजित कांग्रेस के हल्ला बोल कार्यक्रमों ने शामिल होने आए हैं। इस दौरान ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने सिंधिया, सरकार और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया।


ग्वालियर के एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, अगर सिंधिया को कोराना फैलाने, बड़ा जुलुस निकालने, लोगों को दर्शन देने की परमिशन मिली है। हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं, हमें आपत्ति भाजपा सरकार के दोहरे मापदंड से है। उन्होंने कहा कि, आपको जुलुस निकलना है, रैली निकालनी है, अपना महिमामंडन कराना है, तो परमिशन है? लेकिन, धार्मिक कार्यक्रमों के लिए परमिशन नहीं। वर्मा ने कहा कि, जब सिंधिया को परमिशन है, तो गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ के 400 वर्ष से लगातार चले आ रहे जुलुस को परमिशन क्यों नहीं?

 

पढ़ें ये खास खबर- केंद्रीय मंत्री L Murugan ने भरा राज्यसभा का नामांकन, CM बोले- प्रदेश को एक और केंद्रीय मंत्री मिले

मोहन भागवत पर साधा निशाना

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए वर्मा ने कहा कि, भागवत कहते हैं, कि हम राजनीतिक दल नहीं, लेकिन फिर भी वो भाजपा के सबसे बड़े वकील के रूप में काम करते हैं। चुनाव आते हैं और भाजपा-आरएसएस के एजेंडे लागू हो जाते हैं। देश में हिंदुओं को डराया जाता है, कि मुसलमानो की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि, महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू को धन्यवाद है, जिन्होंने उस समय की परिस्थितियों को भांपते हुए दो टुकड़े किये।


सज्जन वर्मा का हमला

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कल ग्वालियर में शासकीय तंत्र की नंगी नौटंकी देखेंगे। उन्होंने ट्रांसपॉर्ट कमिश्नर, आरटीओ को निर्देश दे दिए गए हैं कि, जितनी बसें कार्यकर्ताओं को लगें, उसकी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में हजारों लोग मर गए, तब कहां थे सिंधिया जी? बाढ़ की आपदा में कहां थे? अब तक सिर्फ 2 फीसदी लोगों को ही मुआवजा मिला है। उन्होंने हमेशा पीढ़ियों के संबंध की दुहाई दी, लेकिन इतिहास गवाह है कि, सिंधिया परिवार ने गलतियां दोहराई हैं। रानी लक्ष्मी बाई से लेकर, कांग्रेस के समय तक। उन्होंने कहा कि, 2018 में शिवराज को नकार दिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी नकार दिया। ये नकारे हुए लोग अब बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं।

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.