ग्वालियर

दो हजार लोगों को खाना खिलाया, राशन भी बांटा

लॉक डाउन रहेगा प्रतिदिन क्षेत्र के गरीब वर्ग को भोजन उपलब्ध

ग्वालियरApr 05, 2020 / 08:01 pm

राहुल गंगवार

शहर में लॉकडाउन के दौरान गरीब बस्तियों में 2000 लोगों को नेकी का लंगर के तहत खाना खिलाया।

ग्वालियर. शहर में लॉकडाउन के दौरान गरीब बस्तियों में 2000 लोगों को नेकी का लंगर के तहत खाना खिलाया। साथ ही राशन सामग्री का वितरण भी किया। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा, जब तक शासन का लॉक डाउन रहेगा हम ‘नेकी का लंगरÓ के तहत् लोगों को प्रतिदिन क्षेत्र के गरीब वर्ग को भोजन उपलब्ध कराते रहेंगे । मुरार स्थित जनसंपर्क कार्यालय से रविवार को लगभग 1500 लोगों को भोजन कराया। इस दौरान वॉलेंटियर्स ने लोगों में डिस्टेंस बना रहे इस बात का भी पूरा ख्याल रखा।
रविवार को क्षेत्र की गरीब बस्तियों-सिंधिया नगर, सुरेश नगर मल्टी, हरगोविंदपुरम झुग्गी बस्ती, रसूलपुर महाराजपुरा और भगतसिंह नगर में 1000 तैयार भोजन के पैकेट का वितरण किया।
शहर की गरीब बस्तियों में राशन सामग्री का वितरण भी प्रारंभ करा दिया। शहर के वार्ड 21, 23, 24, 25, 28 व वार्ड 56 के अंतर्गत अलग-अलग बस्तियों में लगभग 2000 राशन सामग्री के बैग का वितरण किया। यह वितरण अब आगे भी जारी रहेगा।

Home / Gwalior / दो हजार लोगों को खाना खिलाया, राशन भी बांटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.