आकाशीय बिजली से थाने के कंप्यूटर फुंके

लाइरौन थाने के कंप्यूटर एवं एक सीलिंग फेन फुंक गया वहीं भारौली थाना अंतर्गत ग्राम चिटावली में विद्युत लाइन धराशायी हो गई।

<p>आकाशीय बिजली से थाने के कंप्यूटर फुंके,आकाशीय बिजली से थाने के कंप्यूटर फुंके</p>
भिण्ड. 25 सितंबर की देर शाम गिरी आकाशीय बिजली से जहां रौन थाने के कंप्यूटर एवं एक सीलिंग फेन फुंक गया वहीं भारौली थाना अंतर्गत ग्राम चिटावली में विद्युत लाइन धराशायी हो गई। गनीमत ये रही की घटना रात के समय हुई। ऐसे में खेतों तथा सड़क पर लोगों की चहल कदमी नहीं थी। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
अपडेट नहीं हो पाया रोजनामचा
रौन थाने की छत पर गिरी आकाशीय बिजली से तीन कंप्यूटर सिस्टम एक साथ फुंक गए। वहीं थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव के कक्ष में लगा सीलिंग फेन भी फुंक गया। दिन में प्रकरण दर्ज कराने आए लोगों को हाथ से लिखी हुई रिपोर्ट कॉपी से ही संतुष्ट होना पड़ा। उधर थाने का ऑनलाइन रोजनामचा अपडेट नहीं हो पाया है।
जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने जोड़ी विद्युत लाइन
स्थानीय ग्रामीण सुनील राजावत, दीपेंद्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह कुशवाह, रामप्रताप सिंह आदि ने सामूहिक रूप से बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से टूटी विद्युत लाइन को जोडऩे के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार कॉल कर किया लेकिन कोई नहीं आया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.