आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियों को भी उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिला योग प्रभारी ऋषिकेश वशिष्ठ तथा विवेकानंद नीडम, पतंजलि योग संस्थान, ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय तथा योग प्रशिक्षण से जुड़ीं अन्य संस्थाएं अपने प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित रहेंगीं। इसके साथ ही सभी जिला अधिकारियों को भी कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिये कहा गया है।
बीएसएफ अकादमी में भी मनेगा योग दिवस सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सुबह 7 बजे से वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई परेड स्थल पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में अकादमी के सभी लोग शामिल होकर योग करेंगे।
योग से दिए निरोग रहने के मैसेज मुरार छावनी से एमएच चौराहा स्थित योगा पार्क तक सीईओ एसके माथुर के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। रैली में बोर्ड के सदस्य अजमेर सिंह, विपुल अरोरा, एसडी खरे, एनएस रावत, आरके कुशवाह, बीके माटा सहित चेतना शिक्षा मंदिर के स्टूडेंट्स शामिल थे।
यहां भी होंगे आयोजनकंटोमेंट बोर्ड मुरार, सुबह 6 बजे, कंटोमेंट मुरारआर्मी हेडक्वार्टर, सुबह 8 बजे, आर्मी हेडक्वार्टरग्वालियर जिला योग संघ एवं सिटी कराते क्लब, शाम ६ बजे, दर्पण खेल मैदानभारतीय योग संस्थान, सुबह 7 बजे,चैंबर ऑफ कॉमर्सनारायण वृद्धाश्रम, सुबह 10 बजे, लक्ष्मीगंज