ग्वालियर

हड्डियां टूटीं हौसला नहीं, दुर्घटना के पांच दिन बाद बनाया वल्र्ड रिकॉर्ड

बीएसएफ टेकनपुर ‘जांबाज’ टीम के कैप्टन अवधेश बना चुके हैं 4 वल्र्ड रिकॉर्डt

ग्वालियरOct 21, 2021 / 10:44 pm

Mahesh Gupta

हड्डियां टूटीं हौसला नहीं, दुर्घटना के पांच दिन बाद बनाया वल्र्ड रिकॉर्ड

ग्वालियर.
हौसला जब कुछ कर गुजरने का हो तो बड़ी घटनाएं भी छोटी जान पड़ती हैं। बीएसएफ टेकनपुर के जांबाज टीम के कैप्टन अवधेश सिंह ने 18 अप्रेल 2018 को वल्र्ड रिकॉर्ड अटेम्प्ट किया। शो के दौरान दुर्घटना के शिकार हुए। उनके दो पसलियां और जांघ की हड्डी क्रेक हो गई। डॉक्टर ने दो महीने बेड रेस्ट के लिए बोला, लेकिन अवधेश रुके नहीं उन्होंने घटना के छठवे दिन यानि 24 अप्रेल को 16 फीट 5 इंच के पोल पर 10 घ्ंाटे 34 मिनट 22 सेकंड तक चलने का रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही उन्होंने तीन और रिकॉर्ड बनाए व अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए, कमांडेंट महावीर प्रसाद के निगरानी में 12 वल्र्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं।
बाइक पर 16 फीट 5 इंच ऊंचे पोल से गिरे थे अवधेश
अवधेश ने बताया कि वल्र्ड रिकॉर्ड की लाइव रिकॉर्डिंग चल रही थी। मैं 16 फीट 5 इंच ऊंचे पोल पर बाइक राइड कर रहा था। छह घंटे हो चुके थे। जैसे-जैसे धूप बढ़ रही थी। वैसे-वैसे हवा तेज हुई। इससे मोटरसाइकिल की स्पीड में रुकावट आई। मैंने यूटर्न लिया। अचानक हवा का बवंडर आया और गाड़ी असंतुलित हुई और मैं गिर गया। डॉक्टर ने हॉस्पिटल में एडमिट करने के लिए बोला, लेकिन मुझे वल्र्ड रिकॉर्ड बनाना था। मैंने डॉक्टर को कन्वेंस किया, उसने मुझसे अंडरटेकिंग लिया और जाने दिया। मैंने दवा की हाईडोज लेकर 24 और 25 की रात को 16 फीट 5 इंच के पोल पर 10 घ्ंाटे 34 मिनट 22 सेकंड तक चलने का रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद मैं रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता ही गया।
अप्रैल और अक्टूबर 2018 में बनाए थे रिकॉर्ड
अवधेश और उनकी मोटरसाइकिल टीम ने अप्रैल 2018 में 15 दिन और अक्टूबर 2018 में 15 दिन में 12 वल्र्ड रिकॉर्ड बनाए। इनमें से केवल अवधेश के 4 वल्र्ड रिकॉर्ड भी शामिल हैं। यह रिकॉर्ड उन्होंने 2018 में बनाएं।
2015 में मिली थी जांबाज टीम के कैप्टन की जिम्मेदारी
अवधेश ने बताया कि मैंने जनवरी 2010 में बीएसएफ जॉइन किया। बैंगलूरु में ट्रेनिंग हुई। पहली पोस्टिंग पाकिस्तान बॉर्डर गुजरात में हुई। इसके बाद बांग्लादेश बॉर्डर असम में और फिर 2013 में बीएसएफ टेकनपुर आ गया। 2015 में मुझे जांबाज टीम को लीड करने का मौका मिला। मुझे कैप्टन बनाया गया। तब से अब तक मैंने टीम में कई बदलाव लाए और पॉजिटिव सोच के साथ सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं। आगे नए वल्र्ड रिकॉर्ड तैयारी में प्रैक्टिस चल रही है।
अवधेश के वल्र्ड रिकॉर्ड
– 16 फीट 5 इंच के पोल पर 10 घ्ंाटे 34 मिनट 22 सेकंड तक चलने का रिकॉर्ड है।
– 11 फीट 10 इंच की सीढ़ी पर बैक राइडिंग 2 घंटे 11 मिनट चलकर 68 किमी लगातार चलाया।
– मोटर साइकिल के फ्यूल टैंक पर बैठकर 1 घंटे 21 मिनट में 68.9 किमी चलाया।
– डबल बैक राइडिंग ढाई घंटे बाइक चलाने का रिकॉर्ड

Home / Gwalior / हड्डियां टूटीं हौसला नहीं, दुर्घटना के पांच दिन बाद बनाया वल्र्ड रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.