मध्यप्रदेश में एक माह में 94,796 मोबाइल उपभोक्ता हुए कम

– कोरोना काल में आय घटने का असर, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट में हुआ खुलासा- मई माह में चारों प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों की ग्राहक संख्या घटी- सबसे अधिक उपभोक्ता आंध्रप्रदेश, दूसरे नंबर पर कर्नाटक और तीसरे पर तमिलनाडू में हुए कम

ग्वालियर. जहां एक ओर डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर एक महीने में ही मध्यप्रदेश में 94 हजार 796 मोबाइल ग्राहक कम हो गए हैं। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की मई 2021 (मध्यप्रदेश) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में अप्रैल में कुल सात करोड़ 82 लाख 7 हजार 156 मोबाइल उपभोक्ता थे, लेकिन मई में यह आंकड़ा घट कर सात करोड़ 81 लाख 12 हजार 360 रह गया। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार मई माह में जियो, एयरटेल, वोडा-आइडिया और बीएसएनएल चारों प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के ग्राहकों की संख्या घटी है। वहीं देश भर में आंध्रप्रदेश में दस लाख 49 हजार 984, कर्नाटक में पांच लाख 84 हजार 042, तमिलनाडू में पांच लाख 71 हजार 477 मोबाइल उपभोक्ता घट गए हैं। ट्राई मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में गिरावट के कारणों का अध्ययन करने में जुट गया है। इसके लिए ऑपरेटर्स से भी वास्तविकता पूछी गई है।
फैक्ट फाइल
– अप्रैल माह में 7,82,07,156 उपभोक्ता थे
– मई माह में 7,81,12,360 उपभोक्ता रहे
– कुल 94,796 घट गए एक माह में

मध्यप्रदेश सर्किल में टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक
कंपनी अप्रैल मई वृद्धि/कमी
जियो 3.50 करोड़ 3.55 करोड़ 4.86 लाख वृद्धि
एयरटेल 1.54 करोड़ 1.52 करोड़ 2.00 लाख कमी
वोडा-आइडिया 2.14 करोड़ 2.11 करोड़ 3.70 लाख कमी
बीएसएनएल 61.10 लाख 62.00 लाख 9,286 कमी
ग्राहक संख्या कम होने के कारण
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या घटने के ये प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। एक कोरोना काल में आय घटने सहित मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी प्रक्रिया का पूरा नहीं होना और दो की जगह एक सिम छोडऩा। नेटवर्क की समस्या, कॉल ड्रॉप होने का सिलसिला, अपेक्षित डेटा स्पीड नहीं मिलना आदि भी शामिल हैं।
1183.11 मिलियन रह गए कुल उपभोक्ता
अप्रैल 2021 के अंत तक कुल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 1,183.11 मिलियन से घटकर मई 2021 के अंत तक 1176.84 मिलियन हो गई, जिसमें मासिक ह्लास दर 0.53 फीसदी दर्ज की गई। वहीं शहरी क्षेत्रों में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या अप्रैल 2021 के अंत तक 645.62 मिलियन से घटकर मई 2021 के अंत तक 641.48 मिलियन हो गई और इसी अवधि के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या भी 537.49 मिलियन से घटर 535.36 मिलियन हो गई। इस माह के दौरान शहरी मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में मासिक ह्लास दर 0.64 फीसदी और ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या में मासिक ह्लास दर 0.40 फीसदी रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.